-

अमेरिका के टेक्सास में शनिवार को एक बंदूकधारी हमलावर ने 20 लोगों की हत्या कर दी. यह घटना टेक्सास के अल पासो स्थित एक वॉलमार्ट स्टोर की है. गोलीबारी की इस घटना में 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

असॉल्ट राइफल से लैस एक बंदूकधारी ने वॉलमार्ट के एक स्टोर में खरीदारी कर रहे लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी. टेक्सास के दक्षिणी नगर अल पासो में हुई गोलीबारी की इस घटना से वहां के लोगों में दहशत फैल गई है. पुलिस इसे संभवत: "घृणा अपराध" का मामला मान रही है वहीं बंदूक से हिंसा की इस "महामारी" को खत्म करने के लिए नये सिरे से आवाजें उठने लगी हैं.

घटना के बाद 21 वर्षीय युवक को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय केटीएसएम9 समाचार चैनल ने पहले 18 लोगों को गोली लगने की खबर दी थी लेकिन उसने यह नहीं बताया था कितने लोगों की मौत हुई और कितने घायल हुए. घटना को लेकर टेक्सास के गवर्नर ने कहा कि यह टेक्सास के इतिहास के सबसे घातक दिनों में से एक था. उन्होंने कहा कि यह अमेरिकी इतिहास में मास शूटिंग का 8वां मामला है. इससे पहले साल 1984 में सैन यसिड्रो में शूटिंग में 21 लोग मारे गए थे।

टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने बताया कि गोलीबारी में 20 लोग मारे गए हैं. पैट्रिक ने फॉक्स न्यूज को बताया कि हमारे पास 15 और 20 लोगों की मारे जाने की जानकारी है. ये घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे हुई.

प्रत्य़क्षदर्शी वनीसा ने एक चैनल को बताया कि वो पार्किंग एरिया में थी उसी वक्त दनादन गोलियां चलने लगीं. मैं जैसे ही मुड़ने को थी, मैंने एक महिला को देखा जो मेरी कार की तरफ आ रही थी. उसके हाथ में शापिंग का सामान था. अचानक उसे गोली लगी और वो गिर पड़ी. हमलावर निर्ममता से गोलियां बरसा रहा था.

-
Twitter

एक अन्य महिला ने फाक्स न्यूज को बताया कि उसने एक व्यक्ति को गोलियां बरसाते हुए देखा। उसने काले रंग का टी शर्ट पहन रखा था। वह कान को ढका हुआ था, संभवतः हेडफोननुमा चीज पहने था। उसके पास एक रायफल थी जिससे वह लोगों पर लगातार गोलियां बरसा रहा था। वह किसी खास को निशाना नहीं बना रहा था। लगातार फायर कर रहा था, तभी कोने में छिपे एक शख्स को गोली लगी और वह वहीं ढेर हो गया।

यह अमेरिका में वॉलमार्ट स्टोर में एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी गोलीबारी की घटना है. पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया के गिलरॉय में गिलरॉय गार्लिक फेस्टिवल में फायरिंग हुई थी, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई थी.

इससे पहले जून के आखिरी हफ्ते में भी टेक्सास में गोलीबारी की दो घटनाएं हुईं. स्थानीय पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. अमेरिकी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार डलास स्ट्रिप क्लब के बाहर एक 28 वर्षीय व्यक्ति को इरादतन गोली मार दी गई. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित और संदिग्ध क्लब के पास पार्किंग स्थल पर थे, तभी संदिग्ध ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.