कहा जा रहा है कि रेखा  अपनी तरफ से अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से दोस्ताना संबंध बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं
कहा जा रहा है कि रेखा अपनी तरफ से अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से दोस्ताना संबंध बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैंवरिंदर चावला

रेखा और अमिताभ बच्चन के बीच का कथित प्रेम संबंध एक खुला रहस्य है और शायद इसी वजह से यह दोनों अक्सर एक-दूसरे का सामना करने से बचते नजर आते हैं. हालांकि अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपने समय की मशहूर अदाकारा अब बच्चन परिवार के साथ दोस्ताना संबंध बनाने को आतुर हैं.

द एशियन एज के अनुसार रेखा, जो अबतक बिगबी से जुड़े किसी समारोह में सार्वजनिक रूप से जाने से बचती थीं, ने अमिताभ की ताजा फिल्म 102 नाॅट आउट की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया. कहा जा रहा है कि वे फिल्म में अमिताभ की अदाकारी की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाईं.

सिर्फ इतना ही नहीं रेखा अपनी तरफ से मेगास्टार की पत्नी जया बच्चन के साथ गलतफहमिया दूर करने की भी पूरी कोशिश कर रही हैं. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पूरे परिवार की तरह जया भी रेखा की उपस्थिति में खुद को काफी असहज महसूस करती हैं, जिसे वे पूर्व में कई बार दर्शा भी चुकी हैं.

प्रकाशन ने बच्चन परिवार के एक करीबी सूत्र के हवाले से लिखा, ''बच्चन परिवार के प्रति उनका स्नेह काफी शर्मनाक लगता है. अभिषेक और ऐश्वर्या काफी विनम्र हैं और वे कोई प्र्रतिक्रिया नहीं देते हैं लेकिन जयाजी, जो अपनी भावनाओं को खुलेआम प्रदर्शित करने के लिये जानी जाती हैं रेखाजी की मौजूदगी को लेकर अपनी असहजता जाहिर कर देती हैं.''

इससे पहले ऐसी खबरें आई थीं कि प्रतिष्ठित अभिनेत्री बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या के जरिये परिवार के नजदीक आने की कोशिश में हैं. रेखा ने पूर्व मिस वल्र्ड की प्रशंसा में एक पत्र भी लिखा था.

1980 के दशक के दौरान रेखा और अमिताभ बच्चन की कथित प्रेम कहानी किसी से छिपी नहीं थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी इसकी पुष्टि नहीं की लेकिन रेखाजी ने इस महान अभिनेता को लेकर अपनी भावनाओं को कभी छिपाया नहीं और कई मौकों पर उनके शब्द इन प्रेम संबंधों की पुष्टि करते नजर आए.

एक पुराने साक्षात्कार में 63 वर्षीय अदाकारा ने बताया कि जब अमिताभ जी ने मुकद्दर का सिकंदर के बाद उनके साथ काम करने से मना कर दिया था तो उन्होंने उन दो अंगूठियों को वापस लौटा दिया है जिन्हें उन्हें अमिताभ जी ने दिया था और जिन्हें वे कभी अपनी अंगुलियों से नहीं निकालती थी.

उन्होंने यह भी कहा था उनके और अमिताभजी के बीच के रोमांटिक दृश्यों को देखने के बाद जयाजी रोई थीं और इसके बाद ही उन्होंने अमिताभ के रेखा के साथ करने पर पाबंदी लगा दी थी.

खैर, रेखा और बच्चन परिवार के मध्य के इतिहास के मद्देनजर इतना तो स्पष्ट है कि चीजें थोड़ा असहज जरूर हैं, हालांकि इस विवादस्पद प्रकरण को गुजरे जमाना बीत चुका है.