अब तक आप लगभग फ्री में व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे थे, लेकिन जल्द ही व्हाट्सएप में बड़ा बदलाव होने वाला है. व्हाट्सएप ने शुरूआत में ही इस बात को साफ किया था कि वह अपने यूजर्स को एक ऐड फ्री अनुभव प्रदान करेगा. जबसे फेसबुक ने व्हाट्सएप को अपने साथ मिलाया है, तब से कंपनी में राजस्व उत्पन्न करने के लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म का मुद्रीकरण करने वाली कंपनी के बारे में बहुत सी बातें चल रही थी.
इस बदलाव व्हाट्सएप के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक के कारण होगा. व्हाट्सएप ने शुरुआत में कहा था कि वह विज्ञापनों से दूर रहेगा, जिससे उसके यूजर्स को बेहतरीन अनुभव मिले, लेकिन जब से फेसबुक ने व्हाट्सएप का अधिग्रहण किया है, इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि कंपनी व्हाट्सएप से पैसे कमाने की योजना बना रही है.
लगता है कि अब इसका वक्त आ चुका है. WABetaInfo के कुछ ट्वीट्स के मानें तो कंपनी आईओएस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही ऐड यानी विज्ञापन लाने की योजना में है. WABetaInfo ने अपने ट्वीट में कहा, 'व्हाट्सएप आईओएस एप पर ऐड लाने की योजना पर काम कर रहा है.'
आप सोच रहे होंगे कि व्हाट्सएप ये ऐड कैसे इंटीग्रेट करेगा. WABetaInfo के मुताबिक ये ऐड स्टेटस टैब में नजर आएंगे. जैसे ही आप किसी कॉन्टैक्ट पर स्टेटस देखने के लिए जाएंगे ये ऐड आपको नजर आने लगेंगे. फेसबुक के अधिकार वाली इंस्टाग्राम पर भी इसी तरह से ऐड नजर आते हैं. तो अगर आपके व्हाट्सएप पर किसी दिन विज्ञापन नजर आने लगे तो चौंकना नहीं.
हो सकता है कि फेसबुक यूजर्स के चैट के बीच में ऐड शो करना शुरू कर दे. अगर ऐसा होता है तो यूजर्स का एक्सपीरियंस खराब होगा. व्हाट्सएप की सफला की एक सबसे बड़ी वजह उनके प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन का नहीं होना है.
व्हाट्सएप के लिए सबसे बड़ी घटना इसके संस्थापक जान कौम और ब्रायन एक्टन का फेसबुक छोड़ना है. इसकी खास वजह है कि वह फेसबुक के लिए इस फैसले से खुश नहीं हैं. उनका मानना है कि व्हाट्सएप ऐड-फ्री प्लेटफॉर्म ही रहना चाहिए. बता दें, कंपनी व्हाट्सएप पर ऐड लाने के लिए काम कर रही है. हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि व्हाट्सएप पर ऐड को कब से लागू किया जाएगा.