बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के मुस्लिमों पर दिए विवादित बयान के उलट उनके बेटे वरुण गांधी ने मुस्लिम मतदाताओं को संबोधित करते हुए बयान दिया है। वरुण ने मुस्लिम वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा, 'अगर आपने मुझे वोट नहीं दिया तब भी मुझसे काम ले लेना, कोई दिक्कत नहीं है।' बता दें कि मेनका ने मुस्लिमों के वोट नहीं देने पर कहा था कि काम के लिए आने पर रवैया भी वैसा ही रहेगा।

-
Reuters file

यूपी की पीलीभीत सीट से बीजेपी उम्मीदवार वरुण गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं बस एक चीज अपने मुस्लिम भाइयों को बोलना चाहता हूं कि अगर आपने मुझे वोट दिया तो मुझे अच्छा लगेगा। अगर मुझे वोट नहीं दिया तो कोई बात नहीं, तब भी मुझसे काम ले लेना, कोई दिक्कत की बात नहीं है। लेकिन अगर मेरी चाय में आपकी भी चीनी पड़ जाए तो मेरी चाय और मीठी हो जाएगी। क्या मेरी चाय में मुस्लिम चीनी पड़ने वाली है?'

वरुण गांधी ने आगे कहा, 'जो इस देश के साथ है वो कभी किसी के खिलाफ हो सकता है? जो देश के लिए लड़ रहा है, जो देश का किसान अपनी काश्तकारी कर रहा है, जो देश के लिए जी रहा है-मर रहा है उसका ना कोई धर्म है और ना कोई जाति है। मैं दुनिया को हिंदू-मुस्लिम के तौर पर नहीं देखता हूं। मैं दुनिया को दो ही रूप में देखता हूं और वो है अपने और पराये।'

बता दें कि हाल ही में मेनका गांधी का एक ऐसा बयान सामने आया था, जिससे विवाद हो गया। उन्होंने कहा, 'अगर मैं मुसलमानों के बिना समर्थन के जीतती हूं और उसके बाद वे मेरे पास किसी काम के लिए आते हैं तो मेरा रवैया भी वैसा ही होगा। मैं जीत रही हूं, इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मेरी जीत मुसलमानों के बिना होगी तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा। मैं दोस्ती का हाथ लेकर आई हूं तो आपको भी आगे आना होगा।'

उन्होंने कहा, 'मैं चुनाव जीत जाऊंगी, उसके बाद आपको भी मेरी जरूरत पड़ेगी। इस जरूरत की नींव डालनी होगी। चुनाव के बाद जब मुझे पता चलेगा कि आपकी तरफ से मुझे 100 वोट मिले या 200 वोट मिले, तो जब आप काम के लिए आएंगे तो मेरा रवैया भी वैसा ही रहेगा। हम भी कोई महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हैं। ऐसा थोड़ा ही है कि हम भी सिर्फ देते ही रहेंगे और चुनाव में मार खाएंगे।'

उत्तर प्रदेश के चुनाव आयुक्त ने मेनका गांधी के बयान पर संज्ञान लिया और उनको नोटिस भेजा है। बता दें कि बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में मेनका गांधी और वरुण गांधी की सीटें आपस में बदली हैं। मेनका जहां सुलतानपुर से मैदान में हैं, वहीं वरुण गांधी इस बार पीलीभीत से चुनाव लड़ रहे हैं।