महिला टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में शामिल न करने के विवाद पर पहली बार अपना पक्ष रखते हुए बल्लेबाज खिलाडी मिताली राज ने कोच रमेश पोवार पर उन्हें (मिताली को) अपमानित करने और नीचा दिखाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. मिताली ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को भेजे गए ई-मेल के जरिये अपना पक्ष रखा है.
इंडिया टुडे द्वारा ब्रेक की गई खबर के मुताबिक मिताली ने अपने पत्र में कोच रमेश पोवार को निशाने पर लिया है. उन्होंने पोवार पर भेदभावपूर्ण नीति अख्तियार करने का आरोप लगाते हुए अपमानित करने की भी बात कही है. इसके अलावा मिताली ने प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुलजी पर भी आरोप लगाए हैं. मिताली राज ने लिखा है, 'कोच ने मुझसे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए मैदान पर भी मत आना. मैच के बाद कोच ने कहा- बाहर बैठकर और टीम से ड्रॉप होने के बाद कैसा महसूस हो रहा है.'
35 साल की मिताली ने बीसीसीआई को लिखा है कि डायना एडुलजी ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. मिताली ने कहा, 'डायना एडुलजी ने मुझे बुलाया और मेरी पीठ में छुरा घोंपने वाला काम किया और मेरे साथ जो कुछ भी किया गया उसे उचित ठहराया.'
उन्होंने बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और क्रिकेट संचालन महाप्रबंधक सबा करीम को लिखे पत्र में कहा,' मेरे 20 बरस के लंबे करियर में पहली बार मैंने अपमानित महसूस किया. मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि देश के लिए मेरी सेवाओं की अहमियत सत्ता में मौजूद कुछ लोगों के लिए है भी या नहीं या वे मेरा आत्मविश्वास खत्म करना चाहते हैं .'
उन्होंने कहा,'मैं टी-20 कप्तान हरमनप्रीत के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहती, लेकिन मुझे बाहर रखने के कोच के फैसले पर उसके समर्थन से मुझे दुख हुआ.' मिताली ने कहा ,'मैं देश के लिए विश्व कप जीतना चाहती थी. मुझे दुख है कि हमने सुनहरा मौका गंवा दिया.'
मिताली ने कहा ,'मैंने हमेशा डायना एडुल्जी पर भरोसा जताया ओर उनका सम्मान किया. मैंने कभी यह नहीं सोचा कि वह मेरे खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करेंगी. खासकर तब, जबकि वेस्टइंडीज में जो कुछ मेरे साथ हुआ, मैं उन्हें बता चुकी थी.' उन्होंने कहा,'मुझे सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले को उनके समर्थन से मैं काफी दुखी हूं क्योंकि उन्हें तो असलियत पता थी.'
पोवार के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं हुईं, जब अपमानित महसूस किया. मिताली ने कहा,'यदि मैं कहीं आसपास बैठी हूं, तो वह निकल जाते थे या दूसरों को नेट पर बल्लेबाजी करते समय देखते थे, लेकिन मैं बल्लेबाजी कर रही हूं तो नहीं रुकते थे. मैं उनसे बात करने जाती, तो फोन देखने लगते या चले जाते.' मिताली ने कहा,'यह काफी अपमानजनक था और सभी को दिख रहा था कि मुझे अपमानित किया जा रहा है, इसके बावजूद मैंने अपना आपा नहीं खोया ,'
मिताली ने कहा,'हालात बेकाबू होने पर मैंने टीम मैनेजर से भी बात की, लेकिनउसके बाद हालात बदतर होते चले गए. कोच के लिए मानो मैं टीम में थी ही नहीं.' मिताली ने कहा कि पोवार ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में मैदान पर नहीं आने के लिए कहा. मिताली ने आगे कहा,'शाम को टीम बैठक के बाद रमेश ने मेरे कमरे में फोन किया और कहा कि मैदान पर नहीं आना, क्योंकि वहां मीडिया होगा. मैं स्तब्ध रह गई कि मेरे टीम के साथ होने से मीडिया को क्या दिक्कत है. हमारे सबसे बड़े मैच में मुझे अपनी टीम से अलग रहने को कहा गया.'
गौरतलब है कि भारतीय महिला टी-20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और वनडे कप्तान मिताली राज बीसीसीआई अधिकारियों से मिली चुकी हैैं. मिताली को टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल में फिट होने के बावजूद अंतिम-11 से बाहर बैठा दिया गया था. सेमीफाइनल में भारत की आठ विकेट से करारी मिलने के बाद भी हरमनप्रीत कौर इस फैसले को ठीक ठहराती दिखीं. इस विवाद पर दोनों वरिष्ठ खिलाड़ी और मैनेजर तृप्ति भट्टाचार्य पिछले दिनों बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और जीएम सबा करीम से मिलीं.
टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में घुटने की चोट के कारण मिताली बाहर थीं, लेकिन उससे पहले खेले गए दो मैचों में उन्होंने लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. सेमीफाइनल मैच से एक दिन पहले उन्हें फिट घोषित कर दिया गया था. बावजूद इसके प्रबंधन ने उन्हें बेंच पर बैठाकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करने वाली अंतिम एकादश को बरकरार रखने का फैसला किया.
उधर, एडुलजी का कहना है, 'सीओए इस मामले में खुद शामिल नहीं होगी. हम क्रिकेट के मुद्दों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे. अंतिम एकादश में कौन खेलता है, यह हमारी सरदर्दी नहीं है और यह किसी और की परेशानी भी नहीं होनी चाहिए. इसका फैसला टीम प्रबंधन को लेना चाहिए. टीम प्रबंधन के फैसलों पर सवाल उठाना सीओए का काम नहीं है.'