-

2019 के लोकसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और सत्तारूढ़ बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुट गई है। इसी कड़ी में बीजेपी ने 'मैं भी चौकीदार' अभियान शुरू किया। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर 'मैं भी चौकीदार' से चुनावी मुहिम की शुरुआत की है। गौरतलब है कि पीएम मोदी अक्सर स्वयं को ऐसा ''चौकीदार'' बताते आए हैं जो भ्रष्टाचार को अनुमति नहीं देगा और न ही स्वयं भ्रष्टाचार करेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो के साथ अपने ट्वीट में कहा, 'आपका यह चौकीदार राष्ट्र की सेवा में मजबूती से खड़ा है, लेकिन मैं अकेला नहीं हूँ।' उन्होंने कहा कि हर कोई जो भ्रष्टाचार, गंदगी, सामाजिक बुराइयों से लड़ा रहा है, वह एक चौकीदार है। मोदी ने कहा कि हर कोई जो भारत की प्रगति के लिये कठिन परिश्रम कर रहा है, वह एक चौकीदार है। उन्होंने कहा, 'आज हर भारतीय कह रहा है कि मैं भी चौकीदार।'

इसके अलावा अब पीएम मोदी ने ट्विटर पर अपने नाम के पहले चौकीदार जोड़ लिया है। ट्विटर पर अब उनका नाम 'चौकीदार नरेंद्र मोदी' हो गया है। पीएम मोदी का यह बदला नाम शनिवार को 'मैं भी चौकीदार' विडियो आने के बाद से दिख रहा है।

पीएम मोदी के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, रेल मंत्री पीयूष गोयल और बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर अपने नाम के आगे 'चौकीदार' लगा लिया है। इसके अलावा जेपी नड्डा, रमन सिंह, पूनम महाजन समेत कई बड़े नेताओं ने भी अपने नाम के आगे चौकीदार लगाया है।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के तहत बीजेपी ने एक विडियो लॉन्च किया था। 3.45 मिनट के उस विडियो में 'मैं भी चौकीदार' प्रमुख था। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तंज 'चौकीदार चोर है' के जवाब में उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह अकेले चौकीदार नहीं हैं। उन्होंने लिखा जो भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा है वह चौकीदार है। मोदी के ट्वीट के बाद कई बीजेपी नेताओं ने भी '#मैंभीचौकीदार' का प्रयोग कर ट्वीट किया। इसके बाद चौकीदार फिर से, मैं भी चौकीदार जैसे हैशटैग टॉप ट्रेंड में दिख रहे हैं।

-
Twitter

बता दें कि बीजेपी की मैं भी चौकीदार विडियो पर कांग्रेस ने तंज भी कसा था। शनिवार को राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए उसके साथ लिखा था, 'रक्षात्मक ट्वीट मिस्टर मोदी! आज आपको अपराधबोध हो रहा है।' राहुल ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें पीएम मोदी के साथ अन्य कई लोग हैं। इनमें बैंक घोटाला कर विदेश भागनेवाले नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या की तस्वीर है। वहीं इसमें गौतम अडानी और अनिल अंबानी भी दिख रहे हैं।