-
NOAH SEELAM/AFP/Getty

हाल में निबटे विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही किसानों के कर्ज माफ कर चुनावी वादे को पूरा करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार से सवाल कर रहे हैं. राहुल ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस ने असम और गुजरात के मुख्यमंत्रियों को लंबी नींद से जगा दिया है. पीएम अभी भी सो रहे हैं. हम उन्हें भी जगा देंगे.'

शिमला में बहन प्रियंका वाड्रा और उनके बच्चों के साथ छुट्टी मानाने पहुंचे राहुल गांधी ने बुधवार दोपहर ये बात कही. दरअसल, असम और गुजरात में बीजेपी की सरकार है और दोनों राज्यों में किसानों को राहत दी गई है.

सरकार बनते ही मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ और छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों के कर्ज माफ कर दिए हैं. कांग्रेस के मुख्‍यमंत्रियों के इस फैसले के बाद गुजरात सरकार ने भी किसानों पर मेहरबानी दिखाई. गुजरात सरकार ने किसानों का कर्ज तो माफ नहीं किया है लेकिन बिजली बिल जरूर माफ कर दिए. गुजरात सरकार ने किसानों पर बकाया 650 करोड़ रुपये का बिजली का बिल माफ कर दिया है.

आपको बता दें कि मंगलवार को असम सरकार ने भी किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया. इस कर्जमाफी का फायदा लगभग आठ लाख किसानों को मिल सकता है, जिससे सरकार पर 600 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

बीजेपी शासित दोनों राज्यों के इन फैसलों को कांग्रेस मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किए गए कर्जमाफी का असर बता रही है. मंगलवार को राहुल गांधी ने कहा था कि हमने जो वादा किया था वो पूरा कर दिया. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के कर्ज माफ करने के लिए दबाव बनाएंगे और तब तक उन्हें सोने नहीं देंगे.

अब राहुल गांधी ने गुजरात और असम की बीजेपी शासित सरकारों के फैसले को आधार बनाते हुए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है कि वह अब भी सो रहे हैं, हम उन्हें भी जगाएंगे.

मंगलवार (18 दिसंबर) को राहुल गांधी ने कहा था, 'पिछले साढ़े चार वर्षो में मोदी जी ने आपका पैसा लिया और साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये इन 15-20 उद्योगपतियों की जेब में डाल दिया. उन्होंने दो भारत बनाए- पहला 15-20 लोगों का, ऋण माफी का, निजी विमानों का और दूसरा छोटे व्यापारियों, दुकानों, मजदूरों और किसानों का.'

राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी पार्टी ने वादा किया था कि 10 दिनों में कर्जमाफी का काम शुरू हो जाएगा. दो राज्यों में छह घंटे भी नहीं लगे और तीसरे राज्य में ऐसा होने जा रहा है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सरकार बनाई है और दो राज्यों में मुख्यमंत्रियों ने शपथ लेने के चंद घंटों में ही कर्जमाफी की फाइल पास कर दीं. राजस्थान की गहलोत सरकार अभी फैसला नहीं ले पाई है.