उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सोमवार 9 दिसंबर को एक होटल में प्याज पहुंचाने जा रहे एक रिक्शा चालक से बाइक सवार दो बदमाशों ने कथित तौर पर 50 किलो प्याज लूट लिया।
प्याज विक्रेता फिरोज अहमद राइन ने बताया कि रिक्शेवाला यमुना महेवा मंडी स्थित उनकी और उनके पडोस की दुकान की सब्जियां लेकर जाता है। वह रविवार को गोलघर स्थित एक होटल में छह बोरियां (एक बोरी में 50 किलो प्याज होता है) प्याज देने जा रहा था कि अचानक दो लोग मोटरसाइकिल से आये और वे 50 किलो प्याज से भरा एक बोरा लूट ले गये ।
पुलिस ने कहा: "रिपोर्ट के अनुसार, एक रिक्शा चालक यमुना, गोलघर क्षेत्र के एक होटल में छह बोरी प्याज लेकर जा रही थी। जैसे ही वह अलहदादपुर तिराहे पर पहुंची, उसके रिक्शे से पहले एक व्यक्ति आया। इस बीच, दो व्यक्ति आए। पीछे से मोटरसाइकिल और प्याज की एक बोरी लूट ली। "
सर्कल ऑफिसर, कोतवाली, वीपी सिंह ने कहा कि रिक्शा चालक के दुकान से निकलने से पहले, फिरोज का प्याज की कीमत को लेकर एक अन्य व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था। दुकानदार ने चौकी प्रभारी को लिखित शिकायत दी है, लेकिन जांच के बाद ही प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। "
उन्होंने कहा कि घटना की सत्यता को पुष्ट करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है।
यह घटना मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के रिचा गाँव में एक खेत से लगभग 30,000 रुपये के प्याज से भरे ट्रक को चोरी होने के कुछ दिनों के बाद घटित हुई है।
इससे पहले, महाराष्ट्र में नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाते समय 20 लाख रुपये की प्याज चोरी हो गई थी।