-

जम्मू और कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद, भारत के परमाणु शक्ति संपन्न पड़ोसी पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस को रद्द करते हुए उसे वाघा बॉर्डर पर ही रोक दिया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार ने जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाते हुए राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों - जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विभाजित करने का फैसला लिया था जिससे बौखलाया पाकिस्तान नित नई चालें चल रहा है।

पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने समझौता एक्सप्रेस के निलंबन की पुष्टि करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज पाकिस्तान से समझौता एक्सप्रेस को वापस आना था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे वाघा बॉर्डर पर रोक दिया। इससे कई लोग वाघा बॉर्डर पर फंस गए। इसके अलावा पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इस बीच, भारत ने वाघा बॉर्डर पर रुके ट्रेन को लाने के लिए अपना ड्राइवर और इंजन भेज दिया है।

पाकिस्तान ने भारत की सीमा में अपने गार्ड और ड्राइवर को भेजने से इनकार कर दिया। उसने भारत से कहा कि वह अपना ड्राइवर और गार्ड भेजे। पाकिस्तान की इस हरकत से यात्री ट्रेन में असमंजस की स्थिति में फंस गए। भारत ने बाद में कहा कि वह अपना गार्ड और ड्राइवर भेजकर ट्रेन को अपनी सीमा में लाएगा।

इस बीच, भारत ने वाघा पर खड़ी ट्रेन को लाने के लिए इंजन भेज दिया है। उत्तरी रेवले के सीपीआरओ दीपक कुमार ने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड की सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए थे। हमने उन्हें बताया कि भारत की तरफ स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा, 'ट्रेन वाघा की तरफ खड़ी है। हमने उसे लाने के लिए इंजन भेज दिया है। करीब 110 यात्री ट्रेन में हैं। हम उन्हें वाघा अटारी लाएंगे। इधर भी 70 लोग पाकिस्तान जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में यह कहना कि ट्रेन रद्द हो गई है, सही नहीं होगा।'

उसने पुलवामा हमले की प्रतिक्रिया में भारत की ओर से हुए एयर स्ट्राइक के बाद भी समझौता एक्सप्रेस की आवाजाही रोक दी थी, जिसे बीते 4 मार्च को बहाल किया गया था। अब उसने फिर से इसे रोकने का ऐलान किया। उसने बुधवार को भारत के साथ व्यापार रोकने और राजनयिक संबंधों में कटौती की घोषणा की थी।

-
Thomas Peter-Pool/Getty Images

बहरहाल, पाकिस्तान के क्रू गार्ड ने ट्रेन बाघा पर खड़ी कर दी। पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों से ट्रेन को अटारी लाने में असमर्थता जताई। भारत की नॉर्दर्न रेलवे ने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है। लेकिन, पाकिस्तानी ड्राइवर ने कहा कि वह अपनी तरफ से आश्वस्त होने के बाद ही ट्रेन अटारी तक ले जाएंगे, नहीं तो वहां से इंडियन क्रू गार्ड को ही भारत की सीमा में लाना पड़ेगा।

समझौता एक्स्प्रेस सप्ताह के दो दिन दिल्ली और अटारी से पाकिस्तान के लाहौर के बीच चलती है। लाहौर से वह सोमवार और गुरुवार को खुलती है। यह ट्रेन दोनों देशों के बीच हुए शिमला समझौते के बाद 22 जुलाई, 1976 को शुरू हुई थी। पहली ट्रेन अमृतसर से खुली थी और करीब 52 किलोमीटर दूरी तय करते हुए लाहौर पहुंची थी।

तमाम प्रतिबंधों के बाद पाकिस्तान ने अपने यहां भारतीय फिल्मों पर भी रोक लगा दी है। पाक पीएम इमरान खान की सूचना एवं प्रसारण मामले पर विशेष सलाहकार डॉक्टर फिरदौस आशिक अवान ने बताया, 'पाकिस्तान के सिनेमाघरों में कोई भी हिंदुस्तानी फिल्म नहीं दिखाई जाएगी।'