-
Twitter / @ANI

जम्मू-कश्मीर के द्विविभाजन और अनुच्छेद 370 के हटाने के केंद्र सरकार के संकल्प के राज्यसभा में पास होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत रत्न देने की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद ने सोमवार को मोदी को युगपुरुष बताते हुए यह मांग की। उन्होंने कहा कि कश्मीर पर ऐतिहासिक फैसला लेते हुए पीएम मोदी ने करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है, इसलिए उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। सांसद ने सदन के शून्यकाल में ये बातें कहीं।

मध्य प्रदेश के रतलाम से सांसद गुमान सिंह ने लोकसभा के शून्यकाल के दौरान जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के ऐतिहासिक फैसले के मद्देनजर नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि मोदीजी युगपुरुष हैं। सिंह ने कहा, 'उन्हें (मोदी को) दुनिया के कई देशों ने पुरस्कार दिए हैं। (आज) उन्होंने एक फैसले से करोड़ों भारतीयों को खुशी दी है। मैं मांग करता हूं कि उन्हें भारत रत्न दिया जाना चाहिए। 

बता दें कि प्रधानमंत्री को दुनिया के कई देशों ने अपने यहां के प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया है। इनमें संयुक्त अरब अमीरात का जायद मेडल, फिलिप कोटलर प्रेसिडेंशल अवार्ड और प्रतिष्ठित सीओल पुरस्कार भी शामिल है। इसके अलावा मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

बता दें कि सोमवार को जम्मू-कश्मीर की धारा 370 हटाने और राज्य का पुनर्गठन करने वाले संकल्प को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च सदन में पेश किया था।

शून्य काल में बीजेपी के 74 सांसदों ने अपने अपने मुद्दे उठाए। ज्यादातर बीजेपी सांसदों ने अुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले को ऐतिहासिक बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तारीफ की। इन सांसदों में रवि किशन, प्रज्ञा सिंह ठाकुर, विजय कुमार दुबे और विष्णु दत्त शर्मा शामिल रहे।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।