लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधते हुए उन्हें 'निर्बला' करार दिया जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों खासकर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि चौधरी को इसके लिए खेद प्रकट करना चाहिए।
वित्त मंत्री सीतारमण ने कांग्रेस नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी में हर महिला 'सबला' है। कार्पोरेट कर में कटौती से जुड़े संशोधन वाले 'कराधान विधि (संशोधन) विधेयक 2019' पर लोकसभा में चर्चा के दौरान चौधरी ने कहा कि वह वित्त मंत्री का सम्मान करते हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्हें रोका जा रहा है और ऐसे में उन्हें निर्मला नहीं, 'निर्बला' कहा जा सकता है।
#WATCH Adhir Ranjan Chowdhury, Congress in Lok Sabha earlier today: Aapka bahut sammaan to karte hain, aapke halaat dekh ke kabhi kabhi kehne ko dil karta hai ki aapko Nirmala Sitharaman ke badle 'Nirbala' Sitharaman kehna theek hoga ya nahi. pic.twitter.com/KATDsifwMm
— ANI (@ANI) December 2, 2019
इस पर आपत्ति जताते हुए ठाकुर ने कहा कि अधीर रंजन का 'निर्बला' कहना अनुचित है और उन्हें खेद प्रकट करना चाहिए।
बाद में चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार में ही दो महिलाएं सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति में रहीं। इस सरकार में कई महिलाओं को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। बीजेपी में हर महिला 'सबला' है। चौधरी ने कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है।
इसके अलावा वित्त मंत्री ने कांग्रेस और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा हमारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिल रहा है, न कि किसी के जीजा या दामाद को।
निर्मला सीतारमण ने कहा, 'हमारी सरकार जिन योजनाओं को चलाया है, वे आम आदमी को फायदा पहुंचा रही हैं। आयुष्मान भारत योजना का लाभ जिन लोगों को मिल रहा है, वे किसी के रिश्तेदार, जीजा या दामाद हैं क्या?'
FM Sitharaman in LS: 8 cr people got gas connections under Ujjwala. Who are the 68 lakhs beneficiaries of Ayushman Bharat? Who are those 11 cr people who got toilets in their houses? Are they someone's 'damaad or jija?' We don't have jijas in our party, we only have karyakartas. https://t.co/l6RJmyzMe8
— ANI (@ANI) December 2, 2019
इस पर जब कांग्रेस पार्टी की तरफ से हंगामा हुआ तो निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी पार्टी में कोई जीजा नहीं है, सभी कार्यकर्ता हैं।
बता दें कि वित्त मंत्री कॉर्पोरेट टैक्स और जीडीपी में आई गिरावट को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थी। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा, 'मुझसे कहा जा रहा है कि मैं अब तक की सबसे खराब वित्त मंत्री हूं। वे मेरा कार्यकाल पूरा होने का भी इंतजार नहीं कर रहे हैं। मैंने उनसे कहा है कि वे मुझे और आइडिया दें, हम उन पर काम करेंगे। यदि कोई सरकार बात सुनती है तो वह मोदी सरकार है।
Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha: I have been told that I am the worst Finance Minister, they're not even waiting for me to finish my term. I told them that please give me more ideas, we will work on it. If there's a govt that listens, it is PM Modi's govt. pic.twitter.com/BZUuCVgHn4
— ANI (@ANI) December 2, 2019
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.