अपनी तहजीब और तमीज के लिए देश-दुनिया में मशहूर नवाबों के शहर लखनऊ की एक मंडी में शुक्रवार को एक सब्जी विक्रेता और ग्राहक के बीच विवाद इतना बढ़ा कि विक्रेता ने पडोसी दुकानदार के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसकी जान ले ली.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लखनऊ के एसपी सिटी ने बताया की लखनऊ की दुबग्गा सब्जी मंडी में शुक्रवार सुबह ठाकुरगंज के गऊघाट अहमदगंज निवासी 22 वर्षीय जाकिर फुटकर विक्रेता इलियास की दुकान पर अदरक खरीदने पहुंचा.
उन्होंने आगे बताया की अदरक के दाम को लेकर सब्जी विक्रेता इलियास और ग्राहक जाकिर के बीच कुछ विवाद हुआ जिसके बाद इलियास ने जाकिर को पीटना शुरू कर दिया. इसी बीच बगल में ही सब्जी की दुकान लगाने वाला शादाब उर्फ सोनू ने भी जाकिर पर हमला कर दिया.
Lucknow: Man killed earlier today in a scuffle between 2 customers in a market. SP Lucknow says, "A fight took place between them over the price of ginger. One of them was injured and declared dead at the hospital. Investigation is underway & the accused has been arrested." pic.twitter.com/2Wemjn96Av
— ANI UP (@ANINewsUP) June 29, 2018
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों सब्जी विक्रेताओं ने दो किलो के बट्टे से जाकिर के सीने पर वार किया जिससे वह मरणासन्न हो गया. जाकिर के बेहोश होते ही मंडी में भगदड़ मच गई और मौके का फायदा उठाकर इलियास घटनास्थल से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाकिर को तत्काल ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पुलिस ने इलियास और सोनू को पकड़ने के लिए अभियान चलाया और कुछ ही देर में दुबग्गा के पास से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.