गायक अदनान सामी ने कुवैती आव्रजन अधिकारीयों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये हैं.
गायक अदनान सामी ने कुवैती आव्रजन अधिकारीयों पर दुर्व्यवहार के आरोप लगाये हैं.आईएएनएस

हाल ही में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिस कुवैत गए गायक अदनान सामी ने आरोप लगाए हैं कि वहां पर उनके कर्मचारयों के साथ दुर्व्यवहार किया गया और उन्हें ''भारतीय कुत्ता'' कहा गया. उन्होंने अपने साथ घटी इस घटना के बारे में बात करने के लिये ट्विटर को चुना और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत भी की.

उन्होंने 6 मई को ट्वीट किया, ''@indembkwt हमने आपके शहर में प्रेम के साथ प्रवेश किया और हमारे भारतीय भाईयों ने हमें प्यार से गले लगाया. आपने हमारा समर्थन नहीं किया. कुवैती आव्रजन अधिकारियों ने मेरे कर्मचारियों से दुर्व्यवहार किया और उन्हें ''भारतीय कुत्ता'' बोला. संपर्क करने पर भी अपने कुछ नहीं किया. आखिरकार कुवैतियों की ऐसा व्यवहार करने की हिम्मत कैसे हुई?!''

इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी टैग किया और स्वराज ने उन्हें फोन कर बात करने के लिये कहा.

गृह-राज्य मंत्री किरेन रिजीजू ने भी अदनान के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि ''सबसे क्रियशील'' सुषमा स्वराज ने इस मामले का संज्ञान लिया है. इसपर अदनान ने जवाब दिया, ''चिंता करने के लिये धन्यवाद मेरे मित्र. सुषमा स्वराज जी बड़े हृदय वाली एक महिला हैं और वे निरंतर मेरे संपर्क में हैं और हमारे कर्मचारियों का ध्यान रख रही हैं. मुझे इस बात का गर्व है कि वे हमारी विदेश मंत्री हैं और पूरी दुनिया में हमारा ध्यान रखती हैं.''

अदनान द्वारा अपने साथ हुए इस बुरे अनुभव को ट्वीट किये जाने के तुरंत बाद कई सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने कुवैती आव्रजन विभाग द्वारा उनसे माफी मांगे जाने की मांग करते हुए ट्वीट किये.