अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के कड़े विरोध के बावजूद फिर से 'कश्मीर पर मध्यस्थता' का बयान दिया है। ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि यदि भारत चाहे तो वे मध्यस्थता के लिए तैयार हैं। गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि यह पूरी तरह से भारत और पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह कश्मीर मामले का हल निकालने के लिए किसी की मदद लेना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि अगर दोनों दक्षिण एशियाई दशकों पुराने मामले को निपटाने के लिए उनकी मदद लेना चाहते हैं तो वह तैयार हैं।
ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ पिछले हफ्ते हुई मुलाकात का हवाला देते हुए कहा कि इस मसले पर दोनों देशों के बीच बात हुई है। जहां पाकिस्तान ने ट्रंप की इस पेशकश का स्वागत किया है, वहीं भारत ने इसे सिरे से नकार दिया है।
ट्रंप ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के साथ पिछले हफ्ते हुई मुलाकात का हवाला देते हुए कहा कि इस मसले पर दोनों देशों के बीच बात हुई है। जहां पाकिस्तान ने ट्रंप की इस पेशकश का स्वागत किया है, वहीं भारत ने इसे सिरे से नकार दिया है।
मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप से भारत द्वारा कश्मीर पर मध्यस्थता के प्रस्ताव को ठुकराने पर सवाल पूछा गया, इस पर उन्होंने कहा, 'यह पूरी तरह पीएम मोदी का फैसला है (कश्मीर पर मध्यस्थता स्वीकार करनी है या नहीं)।' इस दौरान ट्रंप ने कहा, 'मुझे लगता है कि पीएम मोदी और पीएम इमरान शानदार व्यक्ति हैं। मैं चाहता हूं कि दोनों एक साथ अच्छा काम करेंगे। लेकिन अगर वे अपनी मदद के लिए किसी की मध्यस्थता चाहते हैं तो... और मैंने पीएम इमरान से इस बारे में बात की है। मैंने खुले तौर पर इस बारे में भारत से भी बात की है।'
US President Donald Trump yesterday on India rejects US's mediation offer for Kashmir:It is really up to PM Modi. And I met with Prime Minister Khan;I got along great.I think they’re a fantastic people,Khan and Modi.I mean I would imagine they can get along very well. (file pic) pic.twitter.com/Qjs92ql33H
— ANI (@ANI) 2 August 2019
ट्रंप ने कहा कि कश्मीर का मुद्दा काफी लंबे समय ये चल रहा है। ट्रंप से पूछा गया कि वह कश्मीर का मुद्दा कैसे हल करेंगे तो उन्होंने कहा, 'यदि मैं कर सकता हूं, यदि दोनों देश चाहें तो मैं इस मामले पर मध्यस्थता करूंगा।'
बता दें कि पिछले हफ्ते पीएम इमरान खान के साथ संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने भारत को अपने बयान से सकते में डाल दिया था। ट्रंप ने कहा था कि पीएम मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर उनसे मध्यस्थता के लिए कहा है। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका द्विपक्षीय बातचीत के दौरान जापान में मोदी ट्रंप से यह बात कही थी।
इसके तुरंत बाद भारत ने इस बयान को नकार दिया था और कहा था कि मोदी और ट्रंप के बीच कश्मीर के मुद्दे पर कभी बात नहीं हुई है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि पीएम मोदी ने कभी भी ट्रंप से कश्मीर मुद्दे पर बात नहीं की।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।