Sachin Tendulkar
Twitter / @sachin_rt

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट के इस महानायक को 47वें जन्मदिन की जमकर बधाइयां मिली।

सचिन ने जन्मदिन के मौके पर मां से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ''माँ से आशीर्वाद लेकर दिन शुरू किया। उन्होंने गणपति बप्पा की तस्वीर मुझे उपहार में दी। बिलकुल अनमोल है।''

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में टेस्ट में लगायी गयी उनकी शतकीय पारी की झलकियों को साझा किया। तेंदुलकर ने करियर के इस 41वें शतक को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था।

बीसीसीआई ने कहा, ''मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 47 साल के हो गये हैं। हम इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में खेली गयी उनकी पारी को साझा कर रहे है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 41वीं शतकीय पारी को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था। इस दिग्गज को जन्म दिन की शुभकामनाएं।''

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, ''सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई, जो अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।''

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 और 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 51 जबकि एकदिवसीय में 49 शतक दर्ज हैं।

भारतीय टीम में तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक पारी का आगाज करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 2007 और 2011 विश्व कप की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ''सच है कि यह महान व्यक्ति बल्लेबाजी करते समय भारत में समय रोक देता था। सचिन पाजी से सबसे बड़ी प्रेरणा इन दो तस्वीरों में शामिल है। कठिन समय को याद रखने की जरूरत है, हर मुश्किल के बाद जीत मिलती है।''

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने सचिन के साथ अपनी एक फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ''उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसके खेल के प्रति जिनके जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया। पाजी आपका साल शानदार रहे।''

एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी तेंदुलकर के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ पलों को साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ''महान शख्सियत को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके साथ बिताये मेरे दो सर्वश्रेष्ठ पल थे: 1) आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में सिडनी में उनके साथ शतकीय साझेदारी करना। 2) ईडेन गार्डेन्स में उनके हाथ से टेस्ट कैप हासिल करना।''

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें सच्चा प्रेरक बताते हुए ट्वीट किया, ''मैदान के बाहर और अंदर आप सच्चे प्रेरक है। जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन सर, उम्मीद है आपका दिन अच्छा होगा।''

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ''जन्मदिन की शुभकामनाएं बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।''

तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने परिवार के साथ एक वीडियो साझा कर उन्हें बधाई दी। इनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दी।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.