मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भले ही कोरोना वायरस महामारी के कारण पैदा हुए हालात के मद्देनजर अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं लेकिन सोशल मीडिया पर क्रिकेट के इस महानायक को 47वें जन्मदिन की जमकर बधाइयां मिली।
सचिन ने जन्मदिन के मौके पर मां से आशीर्वाद लेते हुए तस्वीर ट्वीट कर लिखा, ''माँ से आशीर्वाद लेकर दिन शुरू किया। उन्होंने गणपति बप्पा की तस्वीर मुझे उपहार में दी। बिलकुल अनमोल है।''
Started my day by taking blessings from my Mother. ??Sharing a photo of Ganpati Bappa that she gifted me.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 24, 2020
Absolutely priceless. pic.twitter.com/3hybOR2w4d
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में टेस्ट में लगायी गयी उनकी शतकीय पारी की झलकियों को साझा किया। तेंदुलकर ने करियर के इस 41वें शतक को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था।
बीसीसीआई ने कहा, ''मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 47 साल के हो गये हैं। हम इंग्लैंड के खिलाफ 2008 में खेली गयी उनकी पारी को साझा कर रहे है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 41वीं शतकीय पारी को मुंबई में हुए 26/11 आतंकी हमले में मारे गये लोगों को समर्पित किया था। इस दिग्गज को जन्म दिन की शुभकामनाएं।''
As the Master Blaster @sachin_rt turns 47, we relive one of his glorious knocks against England in 2008.
— BCCI (@BCCI) April 23, 2020
He dedicated this ton - 41st in Test cricket, to the victims of 26/11 Mumbai terror attack.
Here's wishing the legend a very happy birthday ? ? ? #HappyBirthdaySachin pic.twitter.com/dgBdlbCtU7
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आईसीसी ने ट्वीट किया, ''सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई, जो अब तक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं।''
Happy birthday to Sachin Tendulkar, the most prolific batsman of all time!
— ICC (@ICC) April 24, 2020
To celebrate, we will give you the opportunity to vote for his top ODI innings in a bracket challenge!
Stay tuned to join the celebrations ? pic.twitter.com/3orof9LAvs
सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट में 53.79 की औसत से 15921 और 463 वनडे में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 51 जबकि एकदिवसीय में 49 शतक दर्ज हैं।
भारतीय टीम में तेंदुलकर के साथ लंबे समय तक पारी का आगाज करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 2007 और 2011 विश्व कप की तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, ''सच है कि यह महान व्यक्ति बल्लेबाजी करते समय भारत में समय रोक देता था। सचिन पाजी से सबसे बड़ी प्रेरणा इन दो तस्वीरों में शामिल है। कठिन समय को याद रखने की जरूरत है, हर मुश्किल के बाद जीत मिलती है।''
True that the great man could stop time in India when batting. But the biggest inspiration @sachin_rt Paaji’s career is summed up is in these two pictures. Much needed to remember especially in these difficult times that after every adversity comes victory #HappyBirthdaySachin ?? pic.twitter.com/UODlDjbCEL
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2020
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने सचिन के साथ अपनी एक फोटो साझा करते हुए ट्वीट किया, ''उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसके खेल के प्रति जिनके जुनून ने कई लोगों को प्रेरित किया। पाजी आपका साल शानदार रहे।''
Happy birthday to the man whose passion for the game of cricket has inspired many. Wishing you an amazing year ahead paaji. ?? @sachin_rt pic.twitter.com/Mj7tE9evHg
— Virat Kohli (@imVkohli) April 24, 2020
एकदिवसीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी तेंदुलकर के साथ अपने सर्वश्रेष्ठ पलों को साझा किया। उन्होंने ट्वीट किया, ''महान शख्सियत को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके साथ बिताये मेरे दो सर्वश्रेष्ठ पल थे: 1) आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में सिडनी में उनके साथ शतकीय साझेदारी करना। 2) ईडेन गार्डेन्स में उनके हाथ से टेस्ट कैप हासिल करना।''
Many happy returns of the day to the great man.Hope you have a great day paaji. My two best moments with him were:
— Rohit Sharma (@ImRo45) April 24, 2020
1)Sharing the match winning partnership at Sydney against Australia in the first final.
2)Receiving my test cap at Eden gardens #HappyBirthdaySachin @sachin_rt pic.twitter.com/J9KRMAnNGX
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उन्हें सच्चा प्रेरक बताते हुए ट्वीट किया, ''मैदान के बाहर और अंदर आप सच्चे प्रेरक है। जन्मदिन की शुभकामनाएं सचिन सर, उम्मीद है आपका दिन अच्छा होगा।''
To a true inspiration, on the cricket field and off it, happy birthday Sachin sir, I hope you have a great day. ? @sachin_rt pic.twitter.com/0iRdZX0FDk
— Jasprit Bumrah (@Jaspritbumrah93) April 24, 2020
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने ट्वीट किया, ''जन्मदिन की शुभकामनाएं बॉसमैन, आपने खेल में जो विरासत छोड़ी है, वह अमर रहेगी। भगवान आप पर हमेशा आशीर्वाद बनाए रखे चैम्पियन।''
Happy Birthday, Bossman. Legacy you've left behind in the sport is immortal. God bless Champ ? @sachin_rt #HappyBirthdaySachin #SachinTendulkar pic.twitter.com/aqSCso4in2
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 24, 2020
तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली ने परिवार के साथ एक वीडियो साझा कर उन्हें बधाई दी। इनके अलावा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, अजिंक्य रहाणे, वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल, आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी ट्वीट कर सचिन को शुभकामनाएं दी।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.