पूर्व क्रिकेटर शेन वार्न ने गेंदबाजी में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी लोगों को प्रेरित किया लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि असम का आबकारी विभाग किसी दिन उनसे प्रेरणा लेकर कोरोना वायरस संकट से उबरने के लिए शराब कंपनियों को अल्कोहल वाले सैनिटाइजर बनाने का काम सौंपेगा।
जब राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सैनिटाइजर और मास्क की कमी होने की सूचना दी तब आबकारी विभाग ने सोचा कि क्यों न शराब का उत्पादन करने वाली कंपनियों से सैनिटाइजर का उत्पादन कराया जाए क्योंकि चिकित्सा मानकों वाले सैनिटाइजर में 70 प्रतिशत अल्कोहल होता है।
असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्ल वैद्य ने पीटीआई-भाषा से कहा, "इस संबंध में आबकारी विभाग ने महान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न की शराब उत्पादन कंपनी से प्रेरणा ली जिसने कोरोना वायरस महामारी के संकट से निपटने के लिए जिन (एक प्रकार की शराब) बनानी बंद कर दी और सैनिटाइजर का उत्पादन करने लगे।"
पिछले महीने शेन वार्न ने घोषणा की थी कि उनकी कंपनी 'सेवन जीरो एट जिन' ने पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के दो अस्पतालों के लिए चिकित्सा मानकों वाले सैनिटाइजर का उत्पादन करना शुरू कर दिया था जिसमें 70 प्रतिशत अल्कोहल होता है।
मंत्री ने कहा कि कोविड-19 के कारण विश्व स्तर पर सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है और असम इसका अपवाद नहीं है। उन्होंने कहा, "सैनिटाइजर की मांग बढ़ी है लेकिन राज्य में गुणवत्ता वाले सैनिटाइजर की कमी देखी जा रही है।"
जनता को गुणवत्ता वाले सैनिटाइजर मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए आबकारी विभाग से शराब कंपनियों से सैनिटाइजर के उत्पादन की संभावना तलाशने को कहा गया था।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.