Corona Wale Baba
Twitter

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ से एक फर्जी बाबा को गिरफ्तार किया है, जो कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा करते हुए 11 रुपये में ताबीज बेच रहा था.

फर्जी बाबा अहमद सिद्दिकी ने डालीगंज स्थित अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा था, जिसपर इस जानलेवा वायरस को ठीक करने का दावा किया गया था. इस बोर्ड पर लिखा हुआ था कि जो लोग मास्क नहीं पहन सकते, वे ये ताबीज पहनकर कोरोना को दूर रख सकते हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) विकास चंद्र त्रिपाठी ने कहा कि आरोपी खुद को 'कोरोना वाले बाबा' बताता है और मासूम लोगों को धोखा दे रहा है.

पुलिस ने अहमद सिद्दीकी को धोखाधड़ी की धाराओं में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीएमओ की ओर से शिकायत मिलने पर धोखाधड़ी की धाराओं में जवाहर नगर निवासी अहमद सिद्दीकी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी खुद को कोरोना वाला बाबा बताकर लोगों को ताबीज बेचकर ठगी कर रहा था.

लखनऊ में अबतक कोरोनावायरस पॉजिटिव के दो मामले सामने आ चुके हैं और 11 मरीजों को एकांत में रखा गया है, जिनकी रिपोर्ट का इंतजार है.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.