बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शनिवार को स्पष्ट किया कि अगर कोविड 19 के प्रकोप कम होता है तो इस बार आईपीएल छोटा होगा लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में उन्होंने मैचों की संख्या के बारे में नहीं बताया। बीसीसीआई ने सरकार की यात्रा पाबंदियों और तीन राज्यों के मैचों की मेजबानी करने से इन्कार करने के बाद शुक्रवार को आईपीएल को 29 मार्च से 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिया।
इस महामारी के कारण अब भी तक दुनिया भर में 5000 से अधिक लोगों की मौत हुई है तथा करीब 150,000 लोग संक्रमित हैं। ऐसी स्थिति में बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों ने शनिवार को आठ फ्रेंचाइजी टीमों के मालिकों से बात करके विभिन्न विकल्पों पर चर्चा की। इसमें मैचों की संख्या में कटौती भी शामिल है।
यह पूछने पर कि क्या आईपीएल छोटा होगा, गांगुली ने कहा ,''ऐसा ही होगा क्योंकि 15 दिन वैसे भी बीत चुके होंगे। छोटा करना ही होगा। कितना छोटा होगा, यह मैं कह नहीं सकता।'' भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला रद्द होने और आईपीएल स्थगित होने के फैसले के एक दिन बाद उन्होंने दोहराया कि सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।
गांगुली ने कहा ,''हम आगे भी स्थिति पर नजर रखेंगे। सुरक्षा सर्वोपरि है। हमने मौजूदा हालात और सरकार के निर्देश को मद्देनजर रखकर घरेलू मैच भी स्थगित कर दिये हैं।''
Board of Control for Cricket in India (BCCI) President Sourav Ganguly: We are monitoring the situation and it will be reassessed every week. As much as we want to host IPL, we are also concerned about safety of the people. pic.twitter.com/sqmalHi7hv
— ANI (@ANI) March 14, 2020
इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नेस वाडिया ने कहा कि वह नहीं जानते कि यह टी20 टूर्नामेंट कब शुरू होगा। वाडिया ने आईपीएल मालिकों की गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ''हम या कोई भी आज यह बताने की स्थिति में नहीं है कि यह टूर्नामेंट कब शुरू होगा। हम दो या तीन सप्ताह के बाद स्थिति की समीक्षा की करेंगे। उम्मीद है कि तब तक मामलों में कमी आ जाएगी।''
भारत में कोरोना वायरस के कारण अभी तक दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है जबकि 80 से अधिक लोग संक्रमित पाये गये। इसके बाद सरकार ने भीड़ से बचने के लिये खेल प्रतियोगिताओं को दर्शकों के लिये बंद करने के निर्देश दिये। गांगुली ने कहा कि प्रत्येक सप्ताह स्थिति की समीक्षा की जाएगी।
उन्होंने कहा,''हमने फ्रेंचाइजी मालिकों से मुलाकात की और उन्हें बताया कि कैसे हो सकता है और इस समय क्या स्थिति है। फिलहाल यह स्थगित हुआ है। हम हालात की समीक्षा करेंगे।''
गांगुली ने कहा ,''हम हर सप्ताह हालात की समीक्षा करेंगे। इस पर काम करना होगा। हम आईपीएल की मेजबानी करना चाहते हैं लेकिन सुरक्षा की अनदेखी नहीं कर सकते।'' वैकल्पिक योजना के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,''अभी कुछ नहीं कह सकता। एक सप्ताह का समय दीजिये। देखते हैं कि क्या होता है।''
बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि आईपीएल मैचों में कटौती करने के अलावा बैठक में कई अन्य विकल्पों पर चर्चा की गयी। सूत्र ने बताया, ''अभी दूसरा विकल्प टीमों को दो ग्रुप में बांटना है जिसमें प्रत्येक टीम में चार चार टीमें होंगी और इसके बाद चोटी पर रहने वाली चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेगी। तीसरा विकल्प (सप्ताहांत के अलावा) अन्य दिनों में भी दो-दो मैच करवाना है।''
चौथा विकल्प सभी मैचों का आयोजन केवल दो केंद्रों पर करना तथा खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीवी प्रसारण टीम के सदस्यों की आवाजाही को सीमित करना है। एक अन्य विकल्प खाली स्टेडियमों में कम समय के अंदर सभी 60 मैचों का आयोजन करना है ताकि हितधारकों को अधिक नुकसान न हो। सूत्रों ने इसके साथ ही पुष्टि की कि बैठक में टूर्नामेंट को विदेश में आयोजित करने पर चर्चा नहीं की गयी।
वाडिया ने कहा, ''बीसीसीआई, आईपीएल और (आधिकारिक प्रसारक) स्टार (स्पोर्ट्स) ने स्पष्ट किया कि हम वित्तीय नुकसान के बारे में नहीं सोच रहे हैं। '' उन्होंने कहा, ''बैठक में सभी इस पर सहमत थे कि इंसान पहले आता है और वित्तीय मामले बाद में। हम यहां सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेंगे। मुझे नहीं लगता कि इस महीने के अंत तक कोई फैसला किया जाएगा। हमें देखो और इंतजार करो की नीति अपनानी होगी और उम्मीद है कि स्थिति में सुधार होगा।''
Ness Wadia, co-owner of Kings XI Punjab, after BCCI-IPL franchises meet in Mumbai: BCCI, IPL, and Star are very clear that we are not looking at the financial loss or what we could have earned. This is not about money. The Health of the citizens of India is first and foremost. pic.twitter.com/RqlMX1xv7H
— ANI (@ANI) March 14, 2020
वाडिया ने कहा, ''जब तक स्पष्टता नहीं हो तब तक कोई फैसला नहीं किया जा सकता है। दो तीन सप्ताह में ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। जहां तक विदेशी खिलाड़ियों के आने की बात है तो मैं नहीं जानता। अभी 15 अप्रैल तक प्रतिबंध है और उसके बाद हम देखेंगे। अगर आईपीएल होता है तो यह बहुत अच्छी बात है, अगर ऐसा नहीं होता तो ठीक है।''
दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने विकल्पों पर चर्चा को अधिक तवज्जो नहीं देने की कोशिश की और कहा कि अन्य तरीकों पर चर्चा करने के लिये एक और बैठक होगी। जिंदल ने कहा, ''चीजें आगे बढ़ने के साथ बीसीसीआई सभी विकल्पों पर चर्चा करने के लिये एक और बैठक बुलाएगा। आज की बैठक इस बात के लिये थी कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हम भी ऐसा कर रहे हैं और हम सही समय पर फैसला करेंगे।''
Parth Jindal, co-owner of Delhi Capitals, after BCCI-IPL franchise owners meet: Today's meeting was to tell all of us that the government, BCCI & others are watching the situation. We will take a call in due course as #coronavirus evolves overtime. We would like IPL to happen. pic.twitter.com/yOLVsADD6I
— ANI (@ANI) March 14, 2020
जिंदल से पूछा गया कि क्या सत्र में अधिक दिनों में दो मैचों का आयोजन किया जाएगा, उन्होंने कहा, ''हमने किसी चीज पर चर्चा नहीं की। हमें स्थिति का आकलन करना होगा तथा लोगों का स्वास्थ्य सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। एक बार स्थिति नियंत्रण में आने के बाद सभी विकल्पों पर चर्चा हो सकती है।''
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.