-
Reuters

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है और चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक शाम छह बजे तक 56.75 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान के संपन्न होने के बाद आए तकरीबन सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी (आप) की बड़ी जीत का अनुमान लगाया गया है.

जारी हुए लगभग सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी 55 या इससे ज्यादा सीटें जीतती हुई दिख रही है. हालांकि पिछले चुनाव के मुकाबले बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार जरूर दिख रहा है, लेकिन उसके बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे रहने का अनुमान है. इस बार चुनाव में ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस अधिकतम एक सीट पर सिमटती हुई दिख रही है.

दिल्ली में मुकाबला मुख्य रूप से सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.

ABP News-C Voter के अनुसार आम आदमी पार्टी 49-63 सीटें जीतकर फिर सरकार बना सकती है. वहीं बीजेपी को 5-19 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस 0-4 सीटें जीत सकती है.

NewsX-Neta के एग्जिट पोल के अनुसार बीजपी की सरकार बनाने की उम्‍मीदें इस बार भी धुंधली होती दिख रही हैं. उसके खाते में 11-17 सीटें जा सकती हैं. वहीं आम आदमी पार्टी 53-57 सीटें जीतकर आसानी से फिर सरकार बना सकती है.

रिपब्लिक टीवी के एग्जिट पोल की बात करें तो आम आदमी पार्टी के खाते में 48-61 सीटें जा सकती हैं वहीं बीजेपी के खाते में 9-21 सीटें जाने की संभावना है.

जन की बात की ओर से किए गए सर्वे में भी आम आदमी पार्टी के 55 सीटें जीतने का अनुमान है. वहीं इस सर्वे एजेंसी के मुताबिक बीजेपी के 15 सीटें जीतने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस का खाता खुलता हुआ भी नहीं दिख रहा है.

सुदर्शन न्‍यूज के अनुसार आम आदमी पार्टी 40-45 सीटें जीत सकती है और इस तरह सरकार बनाने में कामयाब हो सकती है. वहीं बीजेपी 24-28 सीटें जीत सकती है.

टीवी 9 भारतवर्ष-सिसेरो के एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी 54 सीटें जीत सकती है जबकि बीजेपी को 15 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.

इंडिया न्यूज और न्यूज नेशन के एग्जिट पोल के मुताबिक भी आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 55 सीटें जीत सकती है. वहीं इस एजेंसी के सर्वे के मुताबिक बीजेपी 14 और कांग्रेस को एक सीट से संतोष करना पड़ सकता है.

टाइम्‍स नाउ के एग्जिट पोल के अनुसार दिल्‍ली की 70 सीटों में से आम आदमी पार्टी को 44 सीटें मिल सकती हैं जबकि बीजेपी को 26 सीटें मिलने का अनुमान है.

दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को मतदान हुआ। मतगणना 11 फरवरी को होगी.