कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा बुधवार को दिल्ली में एक चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री पर किये गए आपत्तिजनक बयान का जवाब पीएम मोदी ने संसद में दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि बेरोजगारी को लेकर देश का युवा इतने गुस्से में हैं कि छह महीने में मोदी को डंडे पड़ेंगे।
संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए लोकसभा में अपने संबोधन के 35वें मिनट में पीएम ने बिना राहुल का नाम लिए कहा कि मेरे बारे में कहा गया है कि छह महीने में मुझे डंडा मारा जाएगा। मैंने भी ठान ली है। छह महीने का टाइम मिला है तो मैं भी सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। तब डंडों का मेरी पीठ पर कोई असर ही नहीं होगा।
PM Modi in Lok Sabha: I heard a Congress leader say yesterday that youth will hit Modi with sticks in 6 months. I have decided that I will increase my frequency of 'Surya Namaskar' so that my back becomes so strong that it can bear the hit of so many sticks. pic.twitter.com/DvQ2HjXjvy
— ANI (@ANI) February 6, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में गुरुवार को कहा, "ये बात सही है काम तो कठिन है। तैयारी के लिए छह महीने तो लगते हैं। मैं छह महीने में कोशिश करूंगा कि सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। अपनी पीठ को मजबूत बना लूंगा। मेरी पीठ को ऐसा बना लूंगा कि हर डंडा झेलने वाला बना लूंगा। अब छह महीने का समय है मेरे पास। क्योंकि पिछले 20 वर्षों से गंदी गंदी गालियों को सुनते आ रहा हूं।" पीएम मोदी ने कहा कि अब मैं अपने आप को गाली प्रूफ बना लिया हूं।
पीएम मोदी की बातों पर बोलने के लिए अपनी सीट से राहुल गांधी उठे लेकिन संसद के शोरगुल में उनकी आवाज सुनाई नहीं दी। पीएम मोदी ने इस पर भी तंज कसते हुए कहा, "पिछले 40 मिनट से बोल रहा हूं लेकिन वहां करंट अभी पहुंचा है, क्योंकि बहुत सी ट्यूबलाइट ऐसी ही होती हैं।"
#WATCH Prime Minister Narendra Modi after Rahul Gandhi made an intervention in his speech in Lok Sabha: I was speaking for the last 30-40 minutes but it took this long for the current to reach there. Many tubelights are like this. pic.twitter.com/NwbQVBHWPx
— ANI (@ANI) February 6, 2020
बता दें, दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बेरोजगारी मुद्दे पर जमकर हमला बोला था।
दिल्ली के हौज काजी में रोजगार के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बुधवार को राहुल अपनी मर्यादा भूल बैठे और कहा, ''ये जो नरेंद्र मोदी भाषण दे रहा है, 6 महीने बाद ये घर से बाहर नहीं निकल पाएगा। हिंदुस्तान के युवा इसको ऐसा डंडा मारेंगे, इसको समझा देंगे कि हिंदुस्तान के युवा को रोजगार दिए बिना ये देश आगे नहीं बढ़ सकता।''