उत्तर प्रदेश के कन्नौज में शुक्रवार, 10 जनवरी की रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका है. यहां एक डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर होने के बाद दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई और बस में बैठे मुसाफिर बुरी तरह हताहत हुए. यह हादसा छिबरामऊ इलाके स्थित सिरोही गांव के निकट हुआ.
वाहनों के टकराते ही इनमें आग लग गई. हादसे के बाद कई मुसाफिर बस के शीशे तोड़कर बाहर निकले. कुछ ऐसे भी थे कि जो बस में ही फंसे रह गए. घटना के वक्त बस के अंदर 43 सवारियों के मौजूद होने की बात कही जा रही है. यूपी पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों की शिनाख्त के लिए डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार स्लीपर कोच बस फर्रुखाबाद से छिबरामऊ होते हुए जयपुर जा रही थी जबकि ट्रक कन्नौज के बेवर से कानपुर की तरफ जा रहा था. हादसा रात करीब 8 बजे हुआ. हादसे की भयावहता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि स्लीपर कोच बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका.
आग इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आने वालों के शव बुरी तरह जल गए हैं. केवल हड्डियां नजर आ रही हैं. डीएनए के बाद ही पता लगाया जा सकेगा कि कितने लोग मारे गए हैं. प्राथमिक जांच में 8 से 10 लोगों के मारे जाने की खबर है लेकिन इसकी पुष्टि डीएनए जांच से ही हो सकेगी.
कन्नौज में हुए सड़क हादसे पर कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया, 'बस में करीब 45 यात्री सवार थे. 25 लोगों को बचाया गया जिनमें से 12 को मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया है, जबकि 11 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. 2 लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है.' आईजी ने बताया, '18 से 20 लोग लापता है, हो सकता है कि उनकी मौत हो गई हो लेकिन अब कुछ कहा नहीं जा सकता है.
मोहित अग्रवाल ने बताया, 'बस के अंदर शव बुरी तरह जल चुके हैं, हड्डियां तक बिखर चुकी हैं, इसलिए सिर्फ डीएनए टेस्ट से ही मौत के सही आंकड़ों का मालूम हो सकेगा. प्रथम दृष्टया मालूम हो रहा है कि बस में 8 से 10 शव हैं लेकिन नुकसान इतना अधिक है कि सिर्फ डीएनए रिपोर्ट की सही आंकड़ा बता पाएगी.''
खबरों के मुताबिक, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के पुलिस प्रमुख ओपी सिंह ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टक्कर के प्रभाव से डीजल टैंक फट गया और बस आग की लपटों में घिर गई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और बस के यात्रियों को हर संभव चिकित्सा सहायता और सहायता प्रदान करने को कहा है.
राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक व्यक्त किया है. शनिवार सुबह उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के कन्नौज में हुए भीषण सड़क हादसे के बारे में जानकर अत्यंत दुख पहुंचा है. इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है. मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'