एप के जरिये खाना बुकिंग और घरों तक पहुंचाने की सुविधा देने वाली फूड पांडा को 2018-19 में पिछले साल के मुकाबले नुकसान बढ़कर 756.42 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। फूड पांडा एप के जरिये वाहन बुक करने की सेवा देने वाली कंपनी ओला की इकाई है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के पास जमा दस्तावेज के अनुसार फूड पांडा का परिचालन करने वाली पीसेस ई-सर्विसेस को 2017-18 में 227.95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। बाजार सूचना देने वाली फर्म टॉफलर ने यह जानकारी दी है।
हालांकि, परिचालन और अन्य स्रोत से आय 12.2 प्रतिशत बढ़कर 81.77 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 72.84 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का कहना है कि प्रबंधन कंपनी की समूचे कामकाज को दुरुस्त कर रहा है और खाद्य विनिर्माण और प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी स्थिति में आने पर ध्यान दे रहा है। इसके लिये कंपनी ने अपनी रसोई को अत्याधुनिक बनाया है और खान पान के विभिन्न क्षेत्रों में नये ब्रांड जारी किये हैं।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.