-
Twitter / @ANI

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक के पास मौलाना आजाद रोड स्थित हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में सोमवार, 4 नवंबर को सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर फेंके गए एक ग्रेनेड की चपेट में आने से एक गैर कश्मीरी व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सशस्त्र सीमा बल के 3 जवान और 15 आम नागरिक घायल हो गए। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके को खाली करवाकर अपने घेरे में ले लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

शहर के केंद्र में स्थित हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में हुए इस विस्फोट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक यह हमला दोपहर करीब 1:20 बजे के नजदीक हुआ। हमले में घायल स्थानीय निवासियों एजाज और फैयाज की हालत नाजुक थी। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 दिनों में यह तीसरा ग्रेनेड हमला है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस हमले में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के मूल निवासी रिंकू सिंह की मौत हो गई। सुरक्षा बलों पर यह हमला जम्मू-कश्मीर को दो हिस्सों में विभाजित किए जाने का फैसला लागू किए जाने के चार दिन बाद किया गया है।

यहां देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद आज के हमले का वीडियो:

सुरक्षा बलों ने इलाके को खाली करा लिया है और आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हमला होते ही बाजार में अफरातफरी मच गई। स्‍थानीय नागरिक जान बचाने के लिए इधर-उधर दुकानों में छुप गए। घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

-
Twitter / @ANI

पिछले सप्ताह सोपोर के बस अड्डे पर ग्रेनेड फेंककर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 15 लोग जख्मी हो गए थे। ऐसा ही 26 अक्टूबर को ग्रेनेड फेंककर हमला किया गया था। सीआरपीएफ की टीम एक वाहन को रोककर उसकी जांच कर रही थी, तभी आतंकियों ने उस टीम पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया। इसमें 6 जवान जख्मी हो गए थे।

घाटी में सामान्य हो रहे हालात से पाकिस्तान बौखला गया है, वह इन हमलों के जरिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह दिखाना चाहता है कि कश्मीर में सब कुछ ठीक नहीं है लेकिन दुनिया उसकी असलियत समझने लगी है। गत पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान वहां के हालात बिगाड़ने के लिए अपनी हर तरकीब लगा रहा है लेकिन सुरक्षा बलों की मुस्तैदी की वजह से अपनी नापाक कोशिशों में कामयाब नहीं हो पा रहा है। पाकिस्तानी सेना बौखलाहट में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर गोलीबारी कर निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाती आ रही है। उसकी इन हरकतों का भारतीय फौज ने भी माकूल जवाब दिया है।