अमेरिकी कंपनी वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली भारतीय इकाई फ्लिपकार्ट इंडिया का घाटा 2018-19 में बढ़कर 3,836.8 करोड़ रुपये हो गया। नियामकीय दस्तावेजों से यह जानकारी मिली है। कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय को भेजे दस्तावेज के मुताबिक, इससे पिछले साल 31 मार्च, 2018 को समाप्त वित्तीय वर्ष में कंपनी को 2,063.8 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
फ्लिपकार्ट इंडिया की कारोबार से कुल आय 2018-19 के दौरान हालांकि, 42.82 प्रतिशत बढ़कर 30,931 करोड़ रुपये हो गई। इससे पिछले वर्ष कंपनी ने 21,657.7 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अमेरिका की ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन की भारत स्थित ऑनलाइन मार्केटप्लेस इकाई अमेजन सेलर सर्विसेज का नुकसान 2018-19 में कम होकर 5,685 करोड़ रुपये रहा। उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक यह घाटा इससे पिछले साल के मुकाबले 9.5 प्रतिशत कम है।
बिजनस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर द्वारा प्राप्त दस्तावेज के अनुसार, इससे पिछले वर्ष कंपनी को 6,287.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दस्तावेज के मुताबिक अमेजन सेलर सर्विसेज की कमाई 2018- 19 में इससे पिछले साल के मुकाबले 55 प्रतिशत बढ़कर 7,778 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
अमेजन की थोक बिक्री कंपनी 'अमेजन होलसेल इंडिया' ने 2018-19 में 11,250 करोड़ रुपये का कारोबार किया। एक साल पहले के मुकाबले इसमें आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान इस कंपनी का नुकसान एक साल पहले के 131.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया। अमेजन की भारत में कार्य कर रही अन्य इकाइयों का घाटा भी बढ़ा है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.