सोने की कीमत सोमवार को अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये की मजबूती के साथ 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। कीमत में यह तेजी जौहरियों द्वारा लगातार खरीदारी के चलते आई है। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, चांदी के भाव में भी तेजी दर्ज की गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की खरीदारी से चांदी भाव 260 रुपये बढ़कर 41,960 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।
संघ के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने कहा, 'आज (सोमवार) सोने का भाव अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 35,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।' सर्राफा व्यवसायियों का कहना है कि स्थानीय जौहरियों की मजबूत लिवाली से सोने की कीमत में यह वृद्धि देखी गई है। वहीं, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से भी निवेशकों का रुख सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने एवं अन्य कीमती धातुओं की ओर हुआ है।
वैश्विक स्तर पर हाजिर सोने का भाव 1,425.60 डॉलर प्रति औंस और चांदी का भाव 16.40 डॉलर प्रति औंस रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश: 35,970 रुपये और 35,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। सोने की आठ ग्राम वजनी गिन्नी का मूल्य भी 100 रुपये चढ़कर 27,500 रुपये प्रति इकाई रहा। शनिवार को सोना 80 रुपये टूटकर 35,870 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी हाजिर का भाव 260 रुपये चढ़कर 41,960 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी का भाव 391 रुपये बढ़कर 41,073 रुपये प्रति किलोग्राम रहा। चांदी सिक्कों का प्रति सैकड़ा लिवाली भाव 84,000 रुपये और बिकवाली भाव 85,000 रुपये पर स्थिर बना रहा।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।