तेलंगाना के निजामाबाद जिले में भीड़ हिंसा (Mob Lynching) का मामला सामने आया है. यहां पर उग्र भीड़ ने गुरुवार को 25 वर्षीय गंगाधर की मंदिर में चोरी करने के शक में पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों का आरोप है कि निजामाबाद के धर्माराम गांव में गंगाधर नाम का युवक एक धार्मिक स्थल में चोरी करने का प्रयास कर रहा था, तभी लोगों ने उसे पीटना शुरू कर दिया. उसके बाद और लोगों की भीड़ जुट गई और सब पीटने लगे.
भीड़ ने पीट-पीटकर युवक को अधमरा कर दिया. इसके बाद कुछ लोगों ने उसे अस्पतात में भर्ती कराया. जहां पर इलाज के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
मृतक की पत्नी ने टीवी चैनलों को बताया कि उसे मंगलवार की रात फोन आया कि उसका पति कथित तौर पर चोरी करते हुए पकड़ा गया है और अस्पताल ले जाए जाने से पहले उसकी पिटाई की गई. उसने बताया कि फोन करने वाले ने उससे अस्पताल पहुंचने को कहा.
महिला ने कहा, ''मैंने फोन करने वाले से कहा कि पिटाई करने की जगह वे पुलिस को सूचित कर सकते थे. जब मैं सोमवार सुबह अस्पताल पहुंची तो मेरे पति मृत मिले.''
महिला जब सोमवार को अस्पताल पहुंती तो उसके पति की मौत हो चुकी थी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है. यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है.