-
Twitter / @ANI

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक सड़क हादसे में चार राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ियों की मौत हो गई है, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, होशंगाबाद में चल रहे हॉकी टूर्नामेंट में मैच खेलने जा रहे हॉकी खिलाड़ियों का वाहन होशंगाबाद इटारसी मार्ग पर रेसलपुर के नजदीक पेड़ से जा टकरया.

इस हादसे में चार हॉकी खिलाड़ियों शहनवाज खान,आदर्श हरदुआ, आशीष लाल और अनिकेत की मौत हो गई है. वहीं तीन खिलाड़ी घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, चारों राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थे.

वहीं पुलिस अधीक्षक एम एल छारी ने बताया, 'होशंगाबाद में मैच खेलने के बाद ये खिलाड़ी इटारसी आ गए थे और आज सुबह वापस होशंगाबाद जा रहे थे, तभी उनका वाहन पेड़ से जा टकराया. इस हादसे में चार की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं.'

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस हादसे पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि शासन हर संभन मदद करेगा. पत्रकारों से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ नरसिंगपुर जिले के लिए रवाना हो गए.

इसके अलावा कार में सवार अन्य 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज नज़दीकी अस्पताल में चल रहा है. सभी खिलाड़ी होशंगाबाद में चल रही मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने आए हुए थे.

इस कार में कुल 7 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घयाल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घटनास्थल पर पुलिस के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन भी पहुंचा है. पुलिस हर मामले में हादसे की जांच कर रही है.

जिस जगह यह हादसा हुआ है, वो सड़क सिंगल लेन की है, लेकिन हाईवे होने की वजह से भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं. कार की रफ्तार बेहद तेज थी इसी दौरान एक गाड़ी को ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर कार पेड़ से जा टकराई.

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी आईएएनएस द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।