निर्धारण वर्ष 2018-19 में करोड़पति करदाताओं की संख्या 20 फीसदी बढ़कर 97,689 पर पहुंच गई है। राजस्व विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी कर रिटर्न आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।
निर्धारण वर्ष 2017-18 में एक करोड़ रुपये से अधिक की करयोग्य आमदनी वाले करदाताओं की संख्या 81,344 थी।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वित्त वर्ष 2018-19 तक प्राप्त आंकड़े और निर्धारण वर्ष 2018-19 (वित्त वर्ष 2017-18) के नियमित समय पर जारी आमदनी के आंकड़े जारी किए हैं। इन आंकड़ों में कंपनियों, फर्मों, हिंदू अविभाजित परिवार और व्यक्तिगत लोगों की आय वितरण सूचना दी गई है।
यदि सभी करदाताओं को इसमें शामिल किया जाए, तो 1 करोड़ रुपये से अधिक की सालाना कर योग्य आय वाले लोगों की संख्या 1.67 लाख है। यह निर्धारण वर्ष 2017-18 की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।
आंकड़ों के अनुसार 15 अगस्त, 2019 तक कुल 5.87 करोड़ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किए गए। 5.52 करोड़ से अधिक व्यक्तिगत लोगों, 11.13 लाख हिंदू अविभाजित परिवारों, 12.69 लाख फर्मों और 8.41 लाख कंपनियों ने रिटर्न दाखिल किया है।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।