शनिवार सुबह जम्मू कश्मीर के रामबान जिले के बटोटे डोडा हाइवे पर कुछ संदिग्ध आतंकियों और सेना के बीच गोलीबारी हुई। सुरक्षा बलों द्वार खदेड़े जाने के बाद ये आतंकी एक बीजेपी कार्यकर्ता के घर में घुस गए और उनके परिवार को बंधक बना लिया। हालिया जानकारी के अनुसार 3 आतंकियों को मार गिराया गया है। रामबन के अलावा गांदरबल जिले में भी एक आतंकी ढेर किया गया है।
सुरक्षाबलों के अनुसार, रामबन में आतंकियों ने एक परिवार को बंधक बनाने का प्रयास किया था, जिसके बाद जवानों ने इस परिवार को किसी प्रकार घर से निकाल लिया। परिवार को सुरक्षित निकाल लेने के बाद यहां मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें 3 आतंकी मार गिराए गए। रामबन में आतंकी मुठभेड़ खत्म होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुकेश सिंह ने बताया कि सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। वहीं काउंटर ऑपरेशन में सेना का 1 जवान शहीद हुआ है, जबकि दो अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
#UPDATE Jammu Inspector General of police (IG) Mukesh Singh on Batote encounter: The hostage has been rescued safely. One army personnel has lost his life & two policemen injured. Operation is over now. pic.twitter.com/p3EY7204RP
— ANI (@ANI) 28 September 2019
सुत्रों के अनुसार, रामबन जिले के बटोत इलाके में आतंकियों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता के परिवार को उसके घर में बंधक बनाया। इसके बाद सेना की 22 राष्ट्रीय राइफल्स, 84वीं बटैलियन सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी टीम ने घर की घेराबंदी कर, किसी तरह बंधक बनाए गए लोगों को मकान से रेस्क्यू किया।
बताया जा रहा है कि सादे कपड़ों में तीन आतंकी शनिवार सुबह बटोत के एक घर में घुसे थे। इस दौरान उन्होंने एक परिवार को बंधक बनाने की कोशिश की। इस घटना के बाद किसी तरह सेना ने परिवार के 6 लोगों को घर से बाहर निकाल लिया। इसके बाद इस इलाके के अन्य घरों को भी खाली कराकर आतंकियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। इस कार्रवाई में तीन आतंकी ढेर हुए। इस कार्रवाई में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ।
रामबन के अलावा के अलावा राजधानी श्रीनगर में आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड अटैक किया लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ है। आतंकी हमलों के बीच मध्य कश्मीर के गांदरबल में शनिवार सुबह एक बड़ी मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में एक आतंकी मारा गया है।
रामबन के अलावा आतंकियों ने श्रीनगर के डाउनटाउन स्थित सफाकदल मोहल्ले में सीआरपीएफ की एक पट्रोलिंग टीम पर हमला किया है। सीआरपीएफ जवानों पर यह हमला उस वक्त हुआ, जब वह सभी यहां पर गश्त लगा रहे थे। सफाकदल के नवाकदल चौक के पास हुए इस हमले में सीआरपीएफ की 49वीं बटैलियन के जवानों को निशाना बनाया गया, हालांकि जवानों को इस हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ। हमले की सूचना के बाद इलाके में सेना, पुलिस और एसओजी की टीमों को भेजा गया, जिसके बाद डाउनटाउन के तमाम हिस्सों में बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया।
राज्य में दो आतंकी हमलों के बीच ही गांदरबल में भी सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की रिपोर्ट्स मिली। इस इनपुट के बाद गांदरबल में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया। सेना को इलाके में पहुंचता देख आतंकियों ने फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए सेना ने तीन दहशतगर्दों को एक मकान में घेर लिया और फिर फायरिंग शुरू की। दोनों ओर से हुई फायरिंग के बीच सेना ने एक दहशतगर्द को मार गिराया। हालांकि इलाके में अब भी मुठभेड़ जारी है और यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
Northern Command, Indian Army: One terrorist killed in Ganderbal. Weapon & warlike stores recovered. Joint operation in progress. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/gLXCg5EEuh
— ANI (@ANI) 28 September 2019
पंजाब में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार उतारने और जैश-ए-मोहम्मद की धमकियों के बाद श्रीनगर के महत्वपूर्ण इलाकों और आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। शहर के आसपास नए बंकर भी बनाए गए हैं। पुलिस कर्मियों को जम्मू क्षेत्र के संभावित घुसपैठ वाले इलाकों में सुरक्षा चौकियों की संख्या बढ़ाने और रात्रि गश्त तेज करने के भी निर्देश दिए गए हैं।