संयुक्त राष्ट्र आम सभा के इतर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई। इसके बाद दोनों नेताओं ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि जल्द ही उनका देश भारत के साथ एक व्यापार समझौते पर पहुंच जाएगा। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी।
इस दौरान ट्रम्प ने एक बार फिर मध्यस्थता का रुख अपनाया और मोदी-इमरान की मुलाकात की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके अच्छे नतीजे निकलेंगे। पाक प्रायोजित आतंकवाद पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मोदी इस मामले को देख लेंगे। द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रम्प ने भरोसा दिलाया कि दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौता जल्द होगा।
इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'फादर ऑफ इंडिया' बताया। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी की तुलना अमेरिका रॉकस्टार एल्विस प्रेस्ली से भी की।
ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'मुझे वह भारत याद है, जो काफी बंटा हुआ था। वहां काफी मतभेद, लड़ाई थी, लेकिन वह (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर आए। जैसे कि एक पिता सबको साथ लाता है। शायद वह भारत के पिता हैं। हम उन्हें फादर ऑफ इंडिया बुलाएंगे।'
#WATCH US President: I remember India before was very torn. There was a lot of dissension, fighting&he brought it all together. Like a father would. Maybe he is the Father of India...They love this gentleman to my right. People went crazy, he is like an American version of Elvis. pic.twitter.com/w1ZWYiaOSu
— ANI (@ANI) 24 September 2019
वहीं, जब ट्रंप से ह्यूस्टन इवेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मेरी दाईं तरफ जो बैठे हैं लोग उन्हें पसंद करते हैं। लोग पागल हो जाते हैं, वह एल्विस के इंडियन वर्जन हैं।' एल्विस प्रेस्ली अमेरिकी सिंगर और ऐक्टर थे। उन्हें 'किंग ऑफ रॉक ऐंड रोल' कहा जाता था।
व्यापर समझौते की बाबत बोलते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, 'हम इस पर अच्छा कर रहे हैं... मुझे लगता है कि जल्द ही हम व्यापार समझौता कर लेंगे।' संवाददाताओं ने उनसे पूछा था कि क्या भारत-अमेरिका वार्ता में किसी व्यापार समझौते की उम्मीद है।
गौरतलब है कि अमेरिका भारत पर अमेरिकी उत्पादों पर ड्यूटी और व्यापार घाटा कम करने का दबाव डाल रहा है। बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जहां तक व्यापार का संबंध है मैं बहुत खुश हूं कि ह्यूस्टन में मेरी मौजूदगी में भारतीय कंपनी पेट्रोनेट ने 2.5 अरब डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसका मतलब है कि आने वाले वर्षों में इससे 60 अरब डॉलर का व्यापार होगा और 50 हजार नौकरियां पैदा होंगी जो मेरे हिसाब से भारत द्वारा की गई बड़ी पहल है।'
मोदी ने बीते शनिवार को ह्यूस्टन में अमेरिका की बड़ी-बड़ी तेल कंपनियों के सीईओज के साथ मीटिंग की थी जिसके बाद पेट्रोनेट डील सामने आई।
इस बैठक में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ह्यूस्टन आने के लिए डोनाल्ड ट्रम्प का शुक्रिया। वे न सिर्फ मेरे, बल्कि भारत के भी अच्छे दोस्त हैं। यह एक अच्छा संकेत है। भारत-अमेरिका घनिष्ठ मित्र हैं। मूल्यों के आधार पर हमारी मित्रता आगे बढ़ती जा रही है। जहां तक भारत-अमेरिका के व्यापार का सवाल है मैं इस बात से खुश हूं कि एनर्जी सेक्टर में 2.5 अरब यूएस डॉलर के निवेश के एमओयू साइन किए गए हैं। इससे आने वाले दिनों में 60 मिलियन डॉलर का व्यापार होगा और 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मोदी ने ट्रम्प से कहा कि हमने पाक पीएम को शपथ ग्रहण में बुलाया, न्यूनतम सुरक्षा के साथ लाहौर यात्रा की, लेकिन बदले में हमें आतंकी हमले ही मिले।
#WATCH New York: PM Modi during bilateral meet with US President says, "I'm very thankful to President Trump that he came to Houston & gave so much of his time. It was a very proud moment for the Indians living in US. I express my heartfelt gratitude to President Trump for this" pic.twitter.com/sXj4L27uQa
— ANI (@ANI) 24 September 2019
मोदी और ट्रंप की द्विपक्षीय वार्ता में अमेरिका ने सीधा संदेश दिया कि पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए भारत आजाद है। पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को लेकर ट्रंप ने अहम टिप्पणी करते हुए कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी इससे निपटेंगे।
#WATCH New York: US President Donald Trump says, "...The Prime Minister (PM Modi) will take care of it" when asked 'how do you see the statement coming from Pakistani PM admitting that the Pakistani ISI trained Al Qaeda?' pic.twitter.com/xex80Hg5aH
— ANI (@ANI) 24 September 2019
पाक पीएम इमरान खान द्वारा आईएसआई की ओर से आतंकियों की ट्रेनिंग कराए जाने को स्वीकार करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, 'पीएम नरेंद्र मोदी इसे देखेंगे।' डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि हम दोनों देश आतंकवाद से मिलकर निपटेंगे।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।