-
IANS

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जलवायु परिवर्तन पर 16 साल की एक स्वीडिश एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग पर तंज वाला ट्वीट करके घिर गए हैं। ट्रंप ने ग्रेटा के भाषण के बाद तंज कसते हुए ट्वीट किया था।

बता दें कि जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम ग्रेटा ने यूएन महासचिव के सामने वर्ल्ड लीडर्स से कहा कि आपने हमारे बचपन, हमारे सपनों को छीन लिया। आपकी हिम्मत कैसे हुई? तो सभी निरूत्तर थे।

ट्रंप ने सोमवार देर रात किए एक ट्वीट में लिखा, 'वह खुशमिजाज सी दिखने वाली लड़की अपने उज्ज्वल और अदभुत भविष्य की तरफ देख रही है। उसे देखना काफी सुखद है।' बता दें कि ट्रंप क्लाइमेट समिट में थोड़ी देर के लिए ही आए थे और उन्होंने क्लाइमेट समिट की बजाए एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने को प्राथमिकता दी थी।

स्वीडन की 16 साल की पर्यावरण ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने संयुक्त राष्ट्र की उच्चस्तरीय क्लाइमेट ऐक्शन समिट के दौरान यूएन महासचिव गुतारेस सहित दुनिया के बड़े नेताओं के समक्ष जब बोलना शुरू किया तो उन्हें अंदाजा नहीं था कि यह बच्ची अपने सवालों से सबको अनुत्तरित कर देगी।

ग्रेटा ने दुनियाभर के बच्चों और आज की युवा पीढ़ी की आवाज को सामने रखते हुए कहा कि युवाओं को समझ में आ रहा है कि जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर आपने हमें छला है और अगर आपने कुछ नहीं किया तो युवा पीढ़ी आपको माफ नहीं करेगी।

ग्रेटा के भाषण को संयुक्त राष्ट्र चीफ ने भी सराहा।

आंखों में आंसू और गुस्से में नजर आ रहीं ग्रेटा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, 'आपने हमारे सपने, हमारा बचपन अपने खोखले शब्दों से छीना। हालांकि, मैं अभी भी भाग्यशाली हूं। लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा ईको सिस्टम बर्बाद हो रहा है।'

उन्होंने विश्व के नेताओं पर कुछ न करने का आरोप लगाया। अपने संबोधन के दौरान ग्रेटा भावुक हो गईं और कहा, 'आपने हमें असफल कर दिया। युवा समझते हैं कि आपने हमें छला है। हम युवाओं की आंखें आप लोगों पर हैं और अगर आपने हमें फिर असफल किया तो हम आपको कभी माफ नहीं करेंगे। हम आपको जाने नहीं देंगे। आपको यहां इसी वक्त लाइन खींचनी होगी। दुनिया जग चुकी है और चीजें बदलने वाली हैं, चाहे आपको यह पसंद आए या न आए।'

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एपी द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।