दुनिया की सबसे पुरानी ट्रैवल कंपनी ने खुद को दिवालिया घोषित कर दिया। एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने कारोबार बंद करने का ऐलान किया, जिसकी वजह से दुनियाभर में करीब 6 लाख पर्यटक फंस गए हैं और कंपनी के साथ जुड़े 22,000 कर्मचारियों की नौकरी चली गई है।
थॉमस कुक के डूब जाने से दुनियाभर में टूरिज़म सेक्टर पर खासा बुरा प्रभाव पड़ने वाला है। खासतौर से भूमध्यसागरीय और उत्तरी अफ्रीकी रेजॉर्ट्स में टूरिज़म प्रभावित हो रहा है। वहीं ईंधन सप्लाई करने वालों की जेब खाली है, जिसकी वजह से ब्रिटेन की शॉपिंग स्ट्रीट्स में रौनक नहीं है और सैकड़ों ट्रैवल एजेंट्स का धंधा ठप हो गया है। आइए जानें थॉमस कुक पर ताले से कहां क्या असर पड़ा है, कितने यात्री परेशान हैं और होटलों में कैद होकर रह गए हैं।
यूनान में करीब 50,000 टूरिस्ट फंसे हुए हैं, खासतौर से यहां के आयलैंड्स पर। यूनान के पर्यटन मंत्री ने कहा है कि उनकी घर वापसी के लिए अतिरिक्त उड़ानें बुक की गई हैं ताकि वे सुरक्षित अपने घर पहुंच सकें। फंसे पर्यटकों में ज्यादातर ब्रिटिश हैं, जो जैकिन्थोस, कॉस, कॉर्फु, स्काइथॉस औक क्रेटे आयलैंड्स पर छुट्टियां बिताने के लिए पहुंचे थे।
तुर्की के होटल फेडरेशन प्रमुख का कहना है कि थॉमस कुक के डूबने का मतलब है कि सालाना देश को पर्यटकों की संख्या के मामले में 6 से 7 लाख टूरिस्ट्स का नुकसान हो सकता है। थॉमस कुक में दूसरे सबसे बड़े स्टेकहोल्डर (8%) नेसेट कोकर ने कहा कि कंपनी पूरी तरह से या टुकड़ों में बिक जाएगी।
सोमवार को ट्यूनिशिया के पर्यटन मंत्री रेने ट्रबेल्सी ने बताया कि थॉमस कुक पर 66 मिलियन डॉलर का बकाया है, जो जुलाई और अगस्त में होटलों में स्टे पर खर्च हुआ था। उन्होंने आगे कहा, ट्यूनिशिया में अब भी थॉमस कुक के 4,500 ग्राहक मौजूद हैं।
थॉमस कुक के डूबने की खबर से राइवल टूर ऑपरेटर TUI डार्ट ग्रुप और रायानायर के शेयरों में तेजी देखने को मिली। सिटिग्रुप रके ऐनालिस्ट्स के मुताबिक, थॉमस कुक के दिवालिया होने से सबसे ज्यादा फायदा TUI को होगा क्योंकि वह ब्रिटेन में अब अकेली रिटेल स्टोर बेस्ड टबूर ऑपरेटर होने के साथ साथ इंटीग्रेटेड यूरोपियन टूर ऑपरेटर है।
बहरहाल, थॉमस कुक के डूबने से राइवल कंपनियों को ज्यादा समय तक फायदा नहीं होने वाला। ईंधन की बढ़ती लागत और जर्मनी में किराये की जंग हॉलिडे सेक्टर को प्रभावित करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, थॉमस कुक के ढहने की खबर के बाद एयरक्राफ्ट लीजिंग कंपनियां दर्जनों एयरबस पैसेंजर प्लेन्स को रिकवर करने की किशों में जुटी हैं।
सागा पीएलसी ने कहा कि वह जहां तक संभव हो पा रहा है अपने ग्राहकों के लिए वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था कर रही है, जो थॉमस कुक संकट की वजह से फंस गए हैं।
पैकेज हॉलिडे मुहैया करवाने वाली कंपनी ऑन द बीच पूरे साल के लिए वन-टाइम चार्ज बुक करेगी क्योंकि वह अपने फंसे ग्राहकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।
ऑस्टेलियाई कंपनी वेबजेट ने कहा कि 23 सितंबर तक थाॉमस कुक पर उसका 27 मिलियन यूरो का बकाया था।
थॉमस कुक के डूबने से कंपनी के बॉन्डधारकों और शेयरधारकों को 662 मिलियन यूरो का नुकसान होगा। सोमवार को लंदन स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयरों को सस्पेंड कर दिया गया।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी रॉयटर्स द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।