-
Twitter / @ANI

सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में एक बड़ी आतंकी वारदात की साजिश को नाकाम करते हुए कठुआ में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन संदिग्धों के पास से 6 हथियार भी बरामद किए गए हैं। बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से आतंकवादी आतंक फैलाने की साजिश की फिराक में हैं।

जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक मकेश सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सुबह आठ बजे एक ट्रक को रोका गया और जांच के दौरान 4 AK-56 और दो AK-47 राइफलें, 6 मैगज़ीन, 180 कारतूस और 1.10 लाख रुपये बरामद किये गए।

उन्होंने बताया कि यह ट्रक पंजाब के बामयाल क्षेत्र से कश्मीर जा रहा था। आईजीपी ने बताया कि ट्रक की जांच की जा रही है और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनका ताल्लुक कश्मीर से है।

-
Twitter / @ANI

उन्होंने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि ये आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय आतंकवादियों की मदद से पठानकोट में बामयाल सीमा से होते हुए अंतरारष्ट्रीय सीमा की ओर से दाखिल हुए हैं। कठुआ के एसएसपी ने कहा कि हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। ये हथियार और गोला बारूद ट्रक भर कर ले जाया जा रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रक पर जम्मू कश्मीर की नंबर प्लेट है और एक साहिल लाटू के नाम से पंजीकृत है। ट्रक चालक की पहचान जावीद डार के रूप में हुई है जो पुलवामा जिले का निवासी है।

बुधवार को सुरक्षाबलों ने सोपोर में लश्कर के बड़े आतंकी आसिफ को एनकाउंटर में मार गिराया था। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी आसिफ सोपोर ने हाल ही में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों पर गोलीबारी और उन्हें घायल किया था। जख्मी लोगों में असमा जन नामक एक लड़की भी थी। साथ ही अस्थाई मजदूल शफी आलम पर सोपोर में गोलीबारी करने के लिए भी यह आतंकवादी जिम्मेदार था।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।