ऋषिकेश के एम्स ने भर्ती योग गुरु बाबा रामदेव के सहयोगी और आयुर्वेदाचार्य बालकृष्ण की तबियत में सुधार है और जल्द ही उनको अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। योग गुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार शाम इस मामले में बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी के अवसर पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आया था और आचार्य बालकृष्ण ने उसे खा लिया। पेड़ा खाने के 15 मिनट बाद आचार्य बालकृष्ण कुछ घंटों के लिए बेहोश हो गए।
दरअसल, मीडिया में पहले खबरें आई थी बालकृष्ण को दिल का दौरा पड़ा था लेकिन बाबा रामदेव इसे खारिज कर दिया है। बाबा रामदेव में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी डाला।
जिन लोगोंने पूज्य @Ach_Balkrishna जी के स्वास्थ्य केलिए चिंता जताई,उसके लिए आभार,
— Swami Ramdev (@yogrishiramdev) 23 August 2019
जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था
उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी,
अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होरही है,
आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे@ani_digital pic.twitter.com/HOCPGVj1Xg
बाबा रामदेव ने ट्वीटर पर लिखा, जिन लोगोंने पूज्य @Ach_Balkrishna जी के स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई,उसके लिए आभार, जन्माष्टमी पर एक व्यक्ति पेड़ा लेकर आ गया था उसको खाकर कुछ घंटे बेहोशी आ गई थी, अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, आप सबकी प्रार्थनाओं व भगवान की कृपासे आचार्य जी शीघ्र स्वस्थ होंगे।
एम्स ऋषिकेश ने मेडिकल बुलेटिन में कहा कि मेडिकल जांच में बालकृष्ण का बीपी, पल्स रेट वगैरह सामान्य पाए गए। ईसीजी, स्क्रीनिंग ईको टेस्ट में भी कोई दिक्कत नहीं मिली। एमआरआई स्कैन से भी कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया है।
बता दें कि योग गुरु स्वामी रामदेव के सहयोगी और पतंजलि आयुर्वेद के एमडी आचार्य बालकृष्ण (47) को शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। फिलहाल, उन्हें एम्स के इंटेंसिव केयर विभाग में 24 घंटे के ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है।
ऋषिकेश एम्स के चिकित्सा अधीक्षक प्रफेसर ब्रह्म प्रकाश ने आचार्य बालकृष्ण का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है। उन्होंने बताया कि आचार्य बालकृष्ण को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर एम्स लाया गया था, जिसके बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया। जब आचार्य बालकृष्ण को एम्स लाया गया था, वह बेहोशी की हालत में थे। उनके पैरामीटर काफी डाउन थे, लेकिन अब पैरामीटर स्थिर हुए हैं।