उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर 2017 में बलात्कार का आरोप लगाने वाली पीड़िता रविवार को एक सड़क हादसे में तब गंभीर रूप से घायल हो गईं जब एक ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में पीड़िता की चाची और उनके एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि उनके वकील की भी हालत नाजुक है। पीड़िता अपने रिश्तेदारों और वकील महेंद्र सिंह के साथ यात्रा कर रही थी।
इस सड़क हादसे में घायल पीड़िता के रिश्तेदारों ने गंभीर चोटों के चलते दम तोड़ दिया, जबकि बलात्कार पीड़िता और उनके वकील को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह घटना 28 जुलाई, रविवार को दोपहर 1 बजे की है, जब पीड़ित रायबरेली जा रहा था जबकि टक्कर मारने वाला ट्रक उत्तर प्रदेश के लालगंज की ओर जा रहा था।
हादसे के बाद पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़िता और वकील को लखनऊ स्थित ट्रामा सेंटर में लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा गया है। ट्रामा सेंटर का दौरा करके लौटे लखनऊ जोन के एडीजी ने बताया था कि पीड़िता और वकील के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुआ है। वहीं उन्नाव एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। रेप पीड़िता की मां और बहन पुलिस सुरक्षा में लखनऊ पहुंच चुके हैं।
दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब इस केस से जुड़े किसी हादसे को लेकर सवाल उठे हैं। इससे पहले भी पीड़ित परिवार के साथ समय-समय पर कई हादसे हुए हैं, जिनकी वजह से लगातार सवाल उठते रहे हैं।
इस बीच प्रदेश सरकार ने कहा है कि वह जांच के लिए तैयार है। डीजीपी ओपी सिंह ने कहा, 'हम इस मामले में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच करेंगे। प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि तेज रफ्तार ट्रक के ओवरटेक करने के कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक ड्राइवर और उसके मालिक को गिरफ्तार किया जा चुका है। अगर परिवार मामले की सीबीआई जांच चाहता है तो हम इसे सीबीआई को सौंपने को भी तैयार हैं।'
उन्नाव गैंगरेप केस में पीड़िता को न्याय के लिए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी है। काफी शिकायतों के बाद भी पुलिस मामले को टरकाने में जुटी रही। इसके बाद पीड़िता द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ स्थित सरकारी आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश किए जाने के बाद यह मामला उछला। इसके बाद सीएम की सख्ती पर पुलिस ने कार्रवाई तेज की। विधायक सेंगर गिरफ्तार हुए और हाई कोर्ट की सख्ती पर सीबीआई ने जांच तेज की।
पीड़िता ने वर्ष 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इस मामले में सेंगर की गिरफ्तारी के बाद पीड़ित परिवार के लिए मुश्किलें और बढ़ गईं। उन्हें लगातार धमकियां मिलने लगीं। इस बीच, पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पिता को उन्नाव जिला जेल से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। उन्हें पिछले साल 5 अप्रैल को आर्म्स ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इस मामले में फजीहत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया था कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में विधायक सेंगर के भाई समेत 5 लोगों का नाम शामिल किया था।
उन्नाव गैंगरेप की पीड़ित लड़की के पिता की मौत के चश्मदीद गवाह यूनुस की भी अचानक मौत हो गई। बताया गया कि वह अचानक बीमार हो गया था। बाद में यूनुस के परिजनों ने भी उसके शव को बगैर पोस्टमॉर्टम कराए जल्दबाजी में दफना दिया। बता दें कि यूनुस की मौत 18 अगस्त हो गई थी, जो उन्नाव कांड में मुख्य गवाह था। उसकी मौत के बाद पीड़ित के चाचा ने एसपी उन्नाव हरीश कुमार से दोबारा पोस्टमॉर्टम कराए जाने की गुहार लगाई थी।
इस मामले में अब नया 'हादसा' हो गया है। रविवार को हुए इस हादसे में एक बेकाबू ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी। इसमें उन्नाव दुष्कर्म मामले की पीड़िता, उसके रिश्तेदार और वकील बैठे हुए थे। इस घटना में पीड़िता की चाची और एक अन्य रिश्तेदार की मौत हो गई, जबकि पीड़िता और वकील गंभीर रूप से घायल हो गए।