अपने परिचालन के 3 वर्ष के भीतर ही मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस जियो 33.13 करोड़ ग्राहकों के साथ देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। जियो ने इस क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी वोडाफोन आइडिया को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है, जिसने शुक्रवार को बताया कि जून 2019 में उसके ग्राहकों की तादाद घटकर 32 करोड़ रही।
पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा जारी वित्तीय नतीजों के मुताबिक, उसकी सहायक कंपनी रिलायंस जियो के ग्राहकों की तादाद जून 2019 में 33.13 करोड़ रही।
ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली दूरसंचार कंपनी जियो मई में 32.29 करोड़ ग्राहकों तथा 27.80 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ एयरटेल को पछाड़कर देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई थी। उस वक्त एयरटेल के ग्राहकों की संख्या 32.038 करोड़ और बाजार हिस्सेदारी 27.6 फीसदी थी।
वोडाफोन आइडिया ने शुक्रवार को बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में उसके ग्राहकों की संख्या घटकर 32 करोड़ रह गई, जो मार्च तिमाही में 33.41 करोड़ पर थी।
वोडाफोन आइडिया ने एक बयान में कहा, 'पिछली तिमाहियों में 'सर्विस वैलिडिटी वॉचर्स' लाने की वजह से हमारे ग्राहकों की संख्या घटकर 32 करोड़ रह गई है, जो वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 33.41 करोड़ थी।' वोडाफोन इंडिया तथा आइडिया सेल्यूलर के आपस में विलय के बाद वोडाफोन आइडिया 40 करोड़ ग्राहकों के साथ सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता बनकर उभरी थी।
साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।