-
Twitter / @ANI

कर्नाटक में बीते कई दिनों से जारी राजनितिक उठापटक का अंत आखिरकार मंगलवार शाम को करीब 14 महीने पुरानी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार के अंत के साथ हो गया।

सीएम कुमारस्वामी के भाषण के बाद विधानसभा में विश्वासमत पर वोटिंग हुई। सभी विधायकों की गिनती हुई। बहुमत साबित नहीं कर पाए कुमारस्वामी। गिनती के बाद विश्वासमत के पक्ष में 99 वोट पड़े यानी कुमारस्वामी की सरकार गिर गई। विश्वासमत के खिलाफ 105 वोट पड़े। येदियुरप्पा ने विधायकों को बधाई दी।

इससे पहले कुमारस्वामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद स्पीकर ने वोटिंग कराने का ऐलान कर दिया। इससे पहले विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के बहस में जवाब देते हुए कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि वह सीएम पद छोड़ने के लिए तैयार हैं।

इस दौरान उन्होंने कहा ' मैं खुशी-खुशी इस पद को छोड़ने के लिए तैयार हूं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका इरादा ट्रस्ट वोट को आगे खींचने का नहीं है। मैं सदन के स्पीकर और लोगों से माफी मांगता हूं।

-
Twitter / @ANI

बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने शहर में शाम 6 बजे से धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। सभी पब्स, शराब की दुकाने 25 जुलाई तक बंद रहेंगी। अगर किसी ने कानून तोड़ा तो उसे सजा दी जाएगी।

स्पीकर रमेश कुमार ने विधायकों को खड़ाकर सत्ता और विपक्ष के नंबरों की गिनती की। स्पीकर ने विधानसभा में हर पंक्ति को अलग-अलग खड़ा कर अधिकारियों से विधायकों की गिनती कराई। अधिकारियों ने पहले सत्ता पक्ष के सदस्यों की गिनती की और फिर उसके बाद विपक्षी विधायकों को गिना गया। संभवत: ऐसा पहली बार हुआ है कि विधायकों की गिनती फिजिकली की गई है।