-
Twitter / @SachinKrIndia

उत्तर प्रदेश के आगरा में सोमवार सुबह यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में लखनऊ से दिल्ली आ जी रही अवध एक्सप्रेस बस झरना नाला खाई में गिर गई। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इस हादसे में 29 लोगों की मौत होने की सूचना है जबकि करीब दो दर्जन लोग जख्मी हो गए।

बताया जा रहा है कि इस बस में लगभग 40 लोग सवार थे और बस उन सभी को लेकर एक्सप्रेस वे से नीचे गिर गई। हादसे की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन कहा जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हुआ।

जानकारी के मुताबिक यह हादसा एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुआ। हादसा का वक्त सुबह चार और साढे चार बजे के बीच का बताया जा रहा है।

लखनऊ एक्सप्रेस-वे इनर रिंग रोड से होते हुए गलती से यमुना एक्सप्रेस वे पर डेढ़ किलोमीटर बस आगे चली गई थी। बस जिस नाले में गिरी वह पुल से 50 फीट नीचे है।

हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हो गया है जो फिलहाल जारी है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस और आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस वे पर आए दिन सड़क हादसे होते रहे हैं।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे के वक्त मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की मदद से रेक्स्यू ऑपरेशन चलाया। है। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर बुला ली गई है।

-
Twitter / @ANI

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना पर दुख जताया है। उन्‍होंने आगरा के डीएम और एसएसपी को हर संभव मेडिकल सहायता मुहैया कराने का आदेश दिया है। यूपी रोडवेज ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

बता दें कि 6 लेन का यमुना एक्सप्रेसवे 165 किलोमीटर लंबा है। यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा को आगरा से जोड़ती है। इसे 2012 में बनाया गया था।