जम्मू-कश्मीर में एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी और इसी बीच हादसे का शिकार हो गई।
मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
घायलों को जम्मू से करीब 230 किलोमीटर दूर किश्तवाड़ जिले के एक जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक यात्रियों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
कई रिपोर्टों के अनुसार, यात्री वाहन, एक मिनीबस जिसका पंजीकरण संख्या JK17-6787 है, श्रीगिरी के पास सड़क से फिसल कर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना सुबह करीब 7.50 बजे हुई और वाहन कथित तौर पर ओवरलोड था।
किश्तवाड़ के डेप्युटी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि इस भीषण हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत हो गई है जबकि 22 अन्य लोग घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
उधर, जम्मू के आईजीपी ने एमके सिन्हा ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। बस फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में हताहत हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है।
इस बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।