-
Ben Hoskins/Getty Images

सबसे मशहूर भारतीय क्रिकेटर और भारत के अबतक के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैच में भारत के न्यूजीलैंड से हारने से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि विराट कोहली ऐंड कंपनी को इन अभ्यास मैचों का फायदा उठाकर परिस्थितियों को समझना चाहिए। गौरतलब है कि शनिवार को पहले अभ्यास मैच में भारत लंदन में न्यूजीलैंड से 6 विकेट से हार गया।

46 वर्षीय तेंदुलकर ने मुंबई टी20 लीग के लिए राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में रविवार को कहा, 'मैं प्रत्येक मैच के बाद टीम का आकलन नहीं करूंगा। यह एक टूर्नमेंट है और इस तरह की चीजें होंगी ही। मुख्य टूर्नमेंट अभी शुरू भी नहीं हुआ है।'

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता हे कि हमें परिस्थितियों को समझना चाहिए, एक या दो मैच इधर उधर जा सकते हैं। भारत को वर्ल्ड कप से पहले अभ्यास मैचों का फायदा उठाना चाहिए। उन्हें पिच को जानना चाहिए कि उन्हें ऐसी सतह मिल सकती है। मैं अभी से परेशान नहीं होऊंगा।'

सचिन ने कहा, ''कभी कभार टीम अलग संयोजन से खेलने की कोशिश करती हैं। सभी टीमें अपने अंतिम एकादश के बारे में सुनिश्चित नहीं होती इसके लिए कई गेंदबाजों और बल्लेबाजों को आराम दिया जाता है। कोई भी अपने सही अंतिम एकादश का खुलासा नहीं करना चाहता।'

उन्होंने कहा, 'सभी टीमें तैयारी कर रही हैं, इन हालात में अलग संयोजन उतार रहीं है कि कौन सा उनके लिए कारगर रहेगा।'