-
Apple

एप्पल आईफोन चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। भारत में एप्पल का नया आईफोन 27 सितंबर से उपलब्ध होगा। ये आईफोन मॉडल हैं...आईफोन 11, आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स। एप्पल के नए आईफोन की कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी।

कैलीफोनिर्या के क्यूपर्टिनों की प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने भारत में अपने आईफोन के पुराने संस्करणों के दाम भी घटाए हैं। अब आईफोन 7 (32 जीबी संस्करण) 29,900 रुपये में उपलब्ध होगा।

एप्पल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (वैश्विक विपणन) फिल शिलर ने कहा, ''आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स हमारे द्वारा बनाए गए सबसे 'ताकतवर' और आधुनिक स्मार्टफोन हैं।''

कंपनी का आईफोन 11 का बेस मॉडल 64 जीबी,128 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 64,900 रुपये से शुरू होगी। आईफोन 11 प्रो और आईफोन 11 प्रो मैक्स 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा। इनकी कीमत 99,900 और 1,09,900 रुपये से शुरू होगी।

आईफोन 11 में तीन कैमरा प्रणाली पेश की गई है। इसमें अल्ट्रावाइड, वाइड और टेलीफोटो कैमरा हैं।

नए आईफोन के साथ ही कंपनी ने अपने पुराने संस्करणों के दाम घटाए हैं। आईफोन 7 (32 जीबी) 29,900 रुपये में उपलब्ध होगा। यह सबसे सस्ता आईफोन होगा।

एप्पल इंडिया की वेबसाइट के अनुसार आईफोन 8 (64 जीबी) 39,900 रुपये (पहले 59,900 रुपये), आईफोन 8 प्लस आईफोन एक्सआर (64 जीबी) अब 49,900 रुपये में उपलब्ध है।

आईफोन एक्सएस (64 जीबी) 89,900 रुपये और इसका 256 जीबी का संस्करण 1,03,900 रुपये में उपलब्ध है।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।