-
Hardly Anonymous Communications

26/11 के इवेंट में ऐसी कई कहानियां हैं जो बहादुरी की मिसाल हैं। एंथनी मारस की डेब्यू फिल्म, होटल मुंबई में देव पटेल, एर्मि हैमर, और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में उन सभी हीरोज़ की बहादुरी को एक नए नज़रिए से पेश किया गया है, जिन्होंने दूसरों की जान बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी और जब बंदूकधारियों ने मुंबई के ताज महल पैलेस पर हमला किया, तो उन्होंने कई लोगों की जान बचाई।

इस हमलों में 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे और यह फिल्म शहर के उन सभी ब्रेव-हार्ट्स के लिए शानदार ट्रिब्यूट है जिनकी बहादुरी का आज भी हम गुणगान करते हैं।

फिल्म होटल मुंबई के प्रोड्यूसर्स ने इस ख़ौफ़नाक हमले की 11वीं ऐनवर्सरी के मौके पर स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया। साल 2008 में द ताज होटल के हेड शेफ और रियल लाइफ के हीरो, शेफ हेमंत ओबेरॉय भी इस स्क्रीनिंग में मौजूद थे।

इस इवेंट के दौरान, शेफ ओबेरॉय को असल ज़िंदगी में उनके साहस और बहादुरी के लिए वहां मौजूद लोगों ने पूरे दिल से स्टैंडिंग ओवेशन के साथ सम्मानित किया।

बेहद इमोशनल हेमंत ओबेरॉय ने कहा, "वाकई यह मेरे लिए सम्मान की बात है और इस वक्त मैं काफी इमोशनल महसूस कर रहा हूँ। यह फिल्म बेहद शानदार है और मैं इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का शुक्रगुजार हूँ। मैं उन लोगों का सबसे ज्यादा एहसानमंद हूँ, जिन्होंने दूसरों की ज़िंदगी बचाई और लोगों की जान बचाने की कोशिश में अपनी जान दे दी। जैसा कि इस फिल्म में दिखाया गया है और हम भी मानते हैं कि, अतिथि भगवान का रूप होता है, और वाकई इस बात पर मुझे पूरा यकीन है। एक इंसान के रूप में मुझे लगता है कि हम सेल्फिश हो गए हैं, लेकिन इस तरह के नेक काम ह्यूमैनिटी को बचाने में एक लंबा रास्ता तय करते हैं।"