-
ANI

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ रही केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता स्मृति ईरानी ने आखिरकार अपने नामांकन पत्र में खुलासा किया है कि उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी नहीं की है।

गौरतलब है कि ईरानी ने गुरुवार को अपने नामांकन पत्र के साथ दाखिल किए शपथपत्र में बताया है कि वह ग्रैजुएट नहीं हैं। हलफनामे के मुताबिक स्मृति ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में पत्राचार से बीकॉम में दाखिला लिया था। 1994 में वह फर्स्ट ईयर में थीं। तीन साल के इस कोर्स को अभी उन्होंने पूरा नहीं किया है। स्मृति ने 1991 में हाईस्कूल और 1993 में बारहवीं की परीक्षा पास की थी। 2014 के शपथ पत्र में भी उन्होंने अपनी इसी योग्यता का उल्लेख किया था।

उनकी शैक्षणिक योग्यता हमेशा विपक्षी दलों के बीच बहस का विषय रही है। पूर्व में कई लोगों ने सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत डीयू से उसकी शिक्षा के बारे में जानकारी जुटाने की भी कोशिश की है।

-
Twitter

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने इरानी पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने स्मृति के हिट टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की तर्ज पर इरानी की डिग्री पर कटाक्ष किया है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री के पिछले कुछ चुनावों के हलफनामों की प्रति जारी करते हुए कहा, '''एक नया सीरियल आनेवाला है- 'क्योंकि मंत्री भी कभी ग्रैजुएट थी।' स्मृति ईरानी जी बताया कि किस तरह से ग्रेजुएट से 12वीं पास हो जाते हैं, यह मोदी सरकार में ही मुमकिन है। 2004 के लोकसभा चुनाव के अपने हलफनामे में स्मृति बीए थीं। फिर 2011 राज्यसभा के चुनावी हलफनामे में वह बीकॉम फस्ट ईयर बताती हैं। इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में फिर वह बीए पास कर लेती हैं। अब फिर से वह बीकॉम फर्स्ट ईयर की डिग्री हो गई है।''

प्रियंका ने आरोप लगाया, ''उन्होंने देश को झूठ बोला है, देश को बरगलाया है। यह साबित होता है कि बीजेपी के नेता किस तरह से झूठ बोलते हैं।'' उन्होंने कहा, '' हमें दिक्कत नहीं है कि वह ग्रेजुएट नहीं हैं। मुद्दे की बात यह है कि मंत्री साहिबा इतने समय से गलत हलफनामा दे रही थीं।'' कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ''अगर उनमें कोई नैतिकता है तो मंत्री पद से इस्तीफा दें और उन्हें चुनाव के लिए अयोग्य ठहराए जाए।''

शुक्रवार को डिग्री विवाद पर कांग्रेस के इस हमले के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस चाहे मुझे कितना भी अपमानित कर ले, लेकिन मुझे रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा, 'मुझ पर हमला करना उनका अधिकार है, कांग्रेस के चेले-चपाटे चाहे जो भी कर लें, लेकिन वे मुझे नहीं रोक सकते हैं।'

स्मृति ईरानी ने कहा, वे जितना भी अपमानित करेंगे, मुझे उतनी ही ताकत मिलेगी कि मैं उनसे लड़ूं।' उन्होंने कहा कि क्योंकि मैं कांग्रेस पार्टी के नामदार के खिलाफ लड़ रही हूं इसलिए उनसे यह सब देखा नहीं जा रहा है।