-
ANI Screenshot

बीजू जनता दल (बीजेडी) के मुखिया और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक्सर्साइज़ करने का एक विडियो रिलीज किया है। इस विडियो में वह दौड़ लगाते, डंबल उठाते और हल्का-फुल्का व्यायाम करते देखे जा सकते हैं। इस विडियो के साथ ही नवीन पटनायक ने संदेश दिया है कि वह ओडिशा के लोगों के लिए लड़ने को तैयार हो रहे हैं।

इस विडियो में नवीन पटनायक जॉगिंग, पुल-अप, वॉकिंग, स्ट्रेचिंग और सूर्य नमस्कार करते दिखाई दे रहे हैं। बाद में वह टीवी के सामने डंबल लेकर एक्सर्साइज़ करते और फिर साइकलिंग करते हुए भी देखे जा सकते हैं। विडियो के आखिर में नवीन पटनायक कहते हैं, 'ओडिशा के लोगों के लिए लड़ने को तैयार हो रहा हूं।'

गौरतलब है कि राज्य में 19 साल से बीजेडी की सरकार है और नवीन पटनायक मुख्यमंत्री हैं। राज्य की 21 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर सीटों पर भी बीजेडी का ही कब्जा है। इस बार एकसाथ हो रहे राज्य के विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजेडी का मुकाबला केंद्र की सत्ता पर काबिज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस से है।

चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों पर 11 से 29 अप्रैल तक वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही ओडिशा में 11, 18, 23 और 29 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे। इस बार इन चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने 11 प्रकार के पहचान पत्रों की व्यवस्था की है और सभी वोटिंग मशीनों पर इन चुनावों में प्रत्याशियों की तस्वीर लगाने का भी निर्णय लिया गया है।