-
ANI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के अहमदाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत 40 साल से आतंकवाद की पीड़ा सह रहा है, लेकिन अब नहीं सहेगा। अब अगर किसी ने ऐसी हिमाकत की, तो हम घर में घुसकर मारेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी फितरत चुन-चुनकर हिसाब करने की है। हमारा सिद्धांत है कि जो नुकसान पहुंचाएगा उसे घर में घुसकर मारेंगे।

इस दौरान उन्होंने भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने वाले विपक्ष पर भी जबरदस्त हमला बोला। उन्होंने कहा कि एयर स्ट्राइक से विपक्ष के पेट में दर्द होता है। उन्होंने कहा कि मुझे सत्ता की परवाह नहीं है। मुझे सिर्फ देश की चिंता है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय वायुसेना का बालाकोट मिशन फेल हो जाता, तो कौन जिम्मेदार होता? किसका इस्तीफा मांगा जाता। उन्होंने कहा कि आतंकवाद चाहे सात पाताल में क्यों न हो, हम वहां घुसकर मारेंगे।

उन्होंने पाकिस्तान में की गई वायुसेना की एयरस्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपको सवाल पूछने हैं तो मोदी से पूछिए, सेना पर सवाल क्यों उठाते हैं। उन्होंने कहा मुझे सत्ता की परवाह नहीं है, मुझे मेरे देश की चिंता है और इस देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है।

पीएम मोदी अहमदाबाद में चार अस्पतालों का लोकार्पण करने के बाद आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, 'देश का दुर्भाग्य है कि कुछ नेता जो बयानबाजी करते हैं, वही पाकिस्तान के अखबारों में हेडलाइन बनती है। आपको जो सवाल करना है, आलोचना करनी है तो मेरी करिए लेकिन सेना को क्यों गाली देते हो? देश के वीर जवानों को क्यों बदनाम करते हो?'

पीएम मोदी ने आगे कहा, 'अब हम घर में घुसकर मारेंगे। 40 साल से आतंकवाद हिंदुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है लेकिन वोटबैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे। मुझे सत्ता की परवाह नहीं है, मुझे मेरे देश की चिंता है। मेरे देश के लोगों की सुरक्षा की चिंता है। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि देशहित में जो भी कदम जरूरी होगा, मैं उठाऊंगा।'

-
ANI

अहमदाबाद मेट्रो के बारे में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'पहले चरण का उद्घाटन हुआ है और साथ ही दूसरे चरण का शिलान्यास भी हो गया है। इसका मतलब है कि एक काम हो जाए तो हम सोते नहीं हैं, अगले में जुट जाते हैं।' इसपर जब जनता के बीच शोर उठा तो पीएम मोदी ने आप क्या समझे मैं क्या कह रहा था। इसके बाद कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए मोदी ने कहा, 'अपने-अपने हिसाब से मतलब निकालना सिर्फ कांग्रेस को ही आता है, आप ऐसा मत कीजिए।'

अहमदाबाद में चार अस्पतालों का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'आज का दिन मेरे लिए खास है। आज मेडिसिटी के विस्तार का सपना, अहमदाबाद के लोगों को सारी स्वास्थ्य सेवाएं एक ही छत के नीचे देने का सपना पूरा हुआ है। आज एकसाथ चार अस्पतालों का लोकार्पण किया गया है।'