-
IANS

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने इस साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के बाद वनडे से संन्यास लेने की घोषणा की है।क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) ने रविवार को ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। सीडब्ल्यूआई ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए अभ्यास शुरू होने से पहले गेल ने इसकी घोषणा की।

गेल की हाल में लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय वनडे टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है।

जमैका के 39 वर्षीय खिलाड़ी क्रिस गेल ने अपने करियर में अभी तक 284 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उनके नाम 9727 रन हैं। ये रन उन्होंने 37.12 के औसत से बनाए हैं। इस पावर हिटर बल्लेबाज ने अपने करियर में 23 शतक और 49 अर्धशतक बनाए हैं।

जमैका के इस खिलाड़ी के वनडे में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर की बात करें, तो उनके नाम एक दोहरा शतक (215) भी है, जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2015 वर्ल्ड कप में कैनबरा में बनाया था। इस मैच में उन्होंने मार्लन सेम्यूल्स के साथ मिलकर 372 रन की साझेदारी निभाई थी। यहां दोहरा शतक जड़ने वाले गेल तब दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बने थे, जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक, वनडे में दोहरा शतक और टी20 इंटरनैशनल में शतक जड़ा हो।

दुनिया में 'यूनिवर्स बॉस' के नाम से अपनी नई पहचान बनाने वाले गेल ने 1999 में भारत के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए अब तक 103 टेस्ट और 56 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें क्रमश : 7214 और 1607 रन बनाए हैं।