गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 सैनिकों की जान लेने वाले आत्मघाती आतंकी हमले के खिलाफ देश में गुस्सा बना हुआ है और इस बीच यहां आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लवामा के पिंगलान इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। अब तक मुठभेड़ में एक मेजर समेत सुरक्षाबलों के चार जवान जवानों के शहीद होने की सूचना है। वहीं इस दौरान एक नागरिक के मारे जाने की सूचना है।
Jammu & Kashmir: The 4 Army personnel including a Major, who were killed in action during encounter between terrorists and security forces, in Pinglan area of Pulwama district, belonged to 55 Rashtriya Rifles.
— ANI (@ANI) February 18, 2019
शहीदों की पहचान मेजर डीएस डोंडियाल, हेड कांस्टेबल सेवाराम, सिपाही अजय कुमार और सिपाही हरि सिंह के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल जवान गुलजार मोहम्मद को 92 बेस हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया है। शहीद मेजर का संबंध 55 राष्ट्रीय रायफल्स से है।
बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने यहां 2-3 आतंकियों को घेर रखा है। मुठभेड़ को देखते हुए इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने घेर रखा है वो जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि जिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है उनमें पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड आतंकी गाजी रशीद भी शामिल हो सकता है। हालांकि, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हुई है और मुठभेड़ खत्म होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
बता दें कि आपको बता दें कि पुलवामा में ही गुरुवार को सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था, जिसमें इस अर्धसैनिक बल के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे और कई घायल हुए थे।
इसके बाद से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज किया है वहीं सरकार ने भी कईं कड़े फैसले लिए हैं।