-
ANI

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले स्थित एक स्कूल में संदिग्ध ब्लास्ट की खबर है। इस हादसे में 10 वीं क्लास के 12 बच्चे घायल हो गए हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है और स्कूल को खाली कराया जा रहा है। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ब्लास्ट की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। हालांकि ग्रेनेड अटैक की आशंका जताई जा रही है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे के चलते घायल बच्चे और माता-पिता काफी घबराए हुए हैं।

इस मामले में जो शुरूआती खुलासा हो रहा है उसके मुताबिक कहा जा रहा है कि क्लास 10 का एक छात्र रतनीपुरा में कल हुए एनकाउंटर के एक्सप्लोसिव लेकर आया था, बताया जा रहा है कि ये छात्र अपने बैग में यह एक्सप्लोसिव लेकर आया था और ये ये स्कूल रतनीपुरा एनकाउंटर साइट के पास ही है।

वहीं पुलिस ब्लास्ट के कारण का पता लगा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक प्राइवेट स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास चल रही थी जिसमें नौवीं और दसवीं कक्षा के छात्र शामिल थे।

गौरतलब है कि कल से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है. सुबह सुरक्षा बलों ने बडगाम में दो आतंकियों को ढेर कर दिया था।