-
ANI

क्या कभी कोई सोच सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर किसी को एक दूसरे से प्यार हो जाए और प्यार शादी में बदल जाए. जी हां, प्रधानमंत्री का वैलेंटाइन कनेक्शन. मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के कुंचड़ोद गांव का गोविंद प्रकाश को श्रीलंका की हंसिनी से प्यार हो गया, प्यार अब शादी में बदल गया. दोनों एक दूसरे के साथ जन्मों के लिए हो गए हैं. कहानी फिल्मी लग रही है लेकिन है असल में पूरी तरह से सच.

दरअसल, गोविंद मंदसौर जिले के छोटे से गांव कुंचड़ोद का रहने वाला है. सोशल साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फॉलोअर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोई एक पोस्ट को गोविंद ने लाइक किया और उसी पोस्ट को हंसिनी ने भी लाइक किया. हंसिनी के बारे में जब पता लगा तो वह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बड़ी प्रशंसक निकली.

गोविंद ने जब देखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर फॉलो करने वाली यह हंसिनी नाम की लड़की कौन है? जब उसने हैलो लिखकर बातचीत की तब यह धीरे-धीरे हाउ आर यू, एंड आइ लव यू में बदल गया. प्यार जब परवान चढ़ा तो हंसिनी सात समंदर पार कर सीधे गोविंद के यहां आ गई. उसने जैसे-तैसे अपने माता-पिता को मनाया. यहां तक कि जन्मकुंडली भी मिलवाई. जन्मकुंडली मिल गई, पिताजी राजी हो गए, माता भी राजी हो गई. तो हंसिनी परिवार सहित मंदसौर के कुंचड़ोद गांव आ पहुंची और सात फेरों के बंधन में बंधकर हमेशा हमेशा के लिए गोविंद की हो गई. गोविंद और हंसिनी ने बताया कि दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं. ट्विटर पर उनको फॉलो करते समय और उनकी पोस्ट को लाइक करते समय हमारी लब स्टोरी शुरू हुई थी.

हंसिनी के पिता श्रीलंका में सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं, जबकि मां प्रोफेसर. वहीं गोविंद के पिता रामानुज माहेश्वरी एक साधारण किसान है और एक छोटा सा जनरल स्टोर भी चलाते हैं. शादी के बाद हंसिनी ने कहा कि यह दो अलग संस्कृतियों का मिलन है, हमें इसे मैनेज करना होगा.

वहीं हंसिनी के पिता ने कहा, 'मेरी बेटी पढ़ने के लिए भारत आई थी, लेकिन उसका पहले से यहां कनेक्शन था. मैंने इस रिश्ते के लिए हामी नहीं भरी थी, क्योंकि मैं उसे (गोविंद को) नहीं जानता था, बाद में मैं उससे मिला, वह श्रीलंका आया था, और मैं शादी के लिए तैयार हो गया. मैं बहुत खुश हूं.' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग बहुत मासूम और शिष्ट हैं.